वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड: सैम कर्रन एक वनडे मैच में सर्वाधिक रन लुटाने वाले इंग्लिश गेंदबाज बने
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में 4 विकेट से शिकस्त मिली। इस मुकाबले में इंग्लिश गेंदबाज महंगे साबित हुए और 326 रनों के बड़े लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके। मेहमान टीम के प्रमुख ऑलराउंडर सैम कर्रन ने इस मैच में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह किसी 1 वनडे मैच में सर्वाधिक रन लुटाने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गए। आइए उनके इस रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।
महंगे साबित हुए कर्रन
कर्रन इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर करने आए, जिसमें उन्होंने 11 रन खर्च किए। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एलिक अथानाजे ने पावरप्ले के ओवरों में उनके खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। इसके बाद कैरेबियाई कप्तान शाई होप और रोमारियो शेफर्ड ने भी कर्रन की खूब पिटाई की। कर्रन ने अपने 9.5 ओवर में 9.8 की इकॉनमी रेट से 98 रन खर्च किए। इस बीच वह कोई विकेट भी नहीं ले सके।
कर्रन ने गेंदबाजी में बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड
कर्रन ने एक मैच में इंग्लैंड से सर्वाधिक रन पिटाने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने स्टीव हार्मिसन (0/97, बनाम श्रीलंका) और क्रिस जॉर्डन (1/97, बनाम न्यूजीलैंड) को पीछे छोड़ा। इन गेंदबाजों के अलावा जेक बॉल, जेम्स एंडरसन (2 बार), लियाम प्लंकेट और क्रिस वोक्स वनडे मैच में 90 या उससे अधिक रन देने वाले अन्य इंग्लिश गेंदबाज हैं। कर्रन के नाम अब 1 वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन देने का रिकॉर्ड भी बन गया है।
कर्रन के वनडे करियर पर एक नजर
कर्रन ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 30 मैच खेले हैं, जिसमें 42.26 की औसत और 6.28 की इकॉनमी रेट के साथ 30 विकेट ही लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने 22.80 की औसत और 97.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 456 रन बनाए हैं। इस बीच वह 1 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं।
इंग्लैंड को पहले वनडे में मिली शिकस्त
इंग्लैंड के शीर्षक्रम में फिल साल्ट (45) और जैक क्रॉली (48) अर्धशतक बनाने से चूक गए। मध्यक्रम में युवा हैरी ब्रूक ने 71 रन की पारी खेली। इनके अलावा कर्रन ने 26 गेंदों में 38 रन का योगदान दिया और इंग्लैंड ने 325/10 का स्कोर बनाया। जवाब में अथानाजे (66) और ब्रैंडन किंग (35) ने पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। अच्छी शुरुआत के बाद शाई होप (109*) और रोमारियो शेफर्ड (49) ने जीत दिलाई।