टी-20 विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बने सैम कर्रन, बनाए रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने पांच विकेट झटककर विपक्षी टीम को सस्ते में समेट दिया। उनकी दमदार गेंदबाजी के सामने अफगान टीम सिर्फ 112 पर ही सिमट गई। कर्रन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में पहला फाइव विकेट हॉल लिया है। इस बीच उन्होंने कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप में फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी (पुरुष) बने कर्रन
आज के मैच में कर्रन ने 3.4 ओवरों में महज 10 रन देकर पांच सफलताएं हासिल की, जिसमें इब्राहिम जादरान और उस्मान गनी जैसे प्रमुख बल्लेबाज शामिल थे। वह टी-20 विश्व कप में कम से कम पांच विकेट (फाइव विकेट हॉल) लेने वाले इंग्लैंड के पहले पुरुष गेंदबाज बन गए हैं। वहीं इंग्लैंड की महिलाओं में अन्या श्रुबसोल (5/11 बनाम न्यूजीलैंड, 2012) और जेनी गुन (5/18 बनाम न्यूजीलैंड, 2013) ये कारनामा कर चुकी हैं।
कर्रन ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कर्रन के अब 30 मैचों में 22.84 की औसत से 33 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में अपने भाई टॉम कर्रन (29) को पीछे छोड़ दिया है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के नौवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वह टी-20 विश्व कप में किसी एक मैच में कम से कम पांच विकेट लेने वाले कुल 10वें गेंदबाज बन गए हैं।
टी-20 विश्व कप में चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
24 वर्षीय युवा कर्रन के नाम अब गेंदबाजी में टी-20 विश्व कप में चौथा सबसे बेहतर प्रदर्शन का रिकॉर्ड बन गया है। श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (6/8) का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं श्रीलंका के ही दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ (5/3) और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल (5/6) ने इस बड़े टूर्नामेंट में कर्रन से बेहतर प्रदर्शन किया है।
इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीता मैच
अफगानिस्तान ने धीमी शुरुआत की और पॉवरप्ले के बाद 35 के स्कोर तक एक विकेट गंवा दिया। वहीं मिडिल ओवर्स में अफगान बल्लेबाजों ने निरंतर विकेट गंवाए। इब्राहिम जादरान (32) और उस्मान गनी (30) ने कुछ संघर्ष किया लेकिन कर्रन की गेंदबाजी के सामने टीम 112 पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने भी धीमी बल्लेबाजी की लेकिन लियाम लिविंगस्टोन (29*) और एलेक्स हेल्स (19) की पारियों की मदद से इंग्लैंड ने जीत दर्ज की।