लंका प्रीमियर लीग: बॉलीवुड स्टार सलमान खान के परिवार ने खरीदी कैंडी टस्कर्स टीम
बॉलीवुड स्टार सलमान खान का परिवार मनोरंजन जगत में खूब चर्चित है, लेकिन अब उन्हें क्रिकेट में हाथ आजमाते भी देखा जाएगा। दरअसल सलमान के छोटे भाई सोहेल खान ने 21 नवंबर से शुरु हो रही लंका प्रीमियर लीग (LPL) में कैंडी टस्कर्स नामक टीम खरीदी है। सोहेल की कंपनी सोहेल खान इंटरनेशनल एलएलपी ने इस फ्रेंचाइजी में अपने पैसे लगाए हैं और लीग के मैचों के दौरान सलमान खान को मैदान में देखा जा सकता है।
लीग में हमें दिखती हैं काफी संभावनाएं- सोहेल
खान परिवार ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए खबर की पुष्टि की और बताया कि उन्हें इस लीग में काफी संभावनाएं नजर आ रही हैं। सोहेल ने TOI से कहा, "हमारी टीम में जो खिलाड़ी हैं, लीग के बारे में और फैंस के पैशन को देखते हुए हमें इसमें काफी संभावनाएं नजर आ रही हैं।" उन्होंने आगे यह भी कहा कि बड़ा भाई होने के कारण सलमान कैंडी के सभी मैचों में नजर आएंगे।
गेल की मौजूदगी से काफी उत्साहित हैं सोहेल
सोहेल की टीम में टी-20 के सबसे धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल भी मौजूद हैं और सोहेल उनको लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "गेल निश्चित रूप से बॉस हैं, लेकिन हमारे पास एक शानदार टीम है। कुशल परेरा हमारे लोकल ऑइकन हैं और हमारे पास लियाम प्लंकेट, वहाब रियाज तथा कुशल मेंडिस जैसे शानदार खिलाड़ी भी हैं। यह युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा बैलेंस है।"
21 नवंबर से 13 दिसंबर तक खेला जाएगा LPL
21 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले LPL के लिए बीते सोमवार को खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट किया गया जिसमें 20 से अधिक विदेशी खिलाड़ी पांच टीमों में शामिल हुए। ड्रॉफ्ट में टीमों द्वारा लिए गए खिलाड़ियों में शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और फाफ डू प्लेसी समेत कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। मनविंदर बिस्ला और मनप्रीत गोनी इस लीग में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी होंगे।
लंबे समय से क्रिकेट टीमों से जुड़ें हैं कई बॉलीवुड सितारे
शाहरुख खान, जूही चावला और प्रीती जिंटा जैसे बॉलीवुड स्टार्स लंबे समय से क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स में शाहरुख और जूही चावला की हिस्सेदारी है तो वहीं किंग खान ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स नामक टीम भी खरीदी है। प्रीती जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब में हिस्सेदारी है और 2017 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की टी-20 ग्लोबल लीग में भी टीम खरीदी थी। CPL की सेंट लूसिया जूक्स में भी जिंटा की हिस्सेदारी है।