Page Loader
पंत से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, उन्हें बेहतर होने के लिए सलाह देता हूं- रिद्धिमान साहा

पंत से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, उन्हें बेहतर होने के लिए सलाह देता हूं- रिद्धिमान साहा

लेखन Neeraj Pandey
Mar 23, 2020
03:21 pm

क्या है खबर?

सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की पहली पसंद हैं। हालांकि, पिछले 1-2 सालों को देखें तो क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उन्हें ऋषभ पंत के रूप में एक चुनौती पेश करने वाले खिलाड़ी मिल गया है। पंत और साहा के बीच टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए होड़ मची रहती है, लेकिन साहा का कहना है कि उनके और पंत के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।

बातचीत

गेम के बारे में पंत के साथ काफी बातें होती हैं- साहा

साहा ने IANS से बात करते हुए कहा कि वह और पंत आपस में गेम को लेकर काफी बाते करते हैं और उनके बीच का माहौल काफी अच्छा रहता है। उन्होंने आगे कहा, "मैंने ऋषभ को 1-2 चीजें बताई हैं जिनका इस्तेमाल वह अपने आराम के हिसाब से करेंगे। ऐसा नहीं है कि मेरी बताई हुई चीज पहले दिन से ही उनके काम आ जाए, लेकिन वह ट्रेनिंग में उसे आजमाकर देख सकते हैं।"

बयान

विकेटकीपिंग को लेकर भी आपस में बात करते हैं- साहा

साहा ने आगे कहा, "मैंने उनसे बताया कि मैंने इन चीजों को आजमाया है और इससे मुझे फायदा हुआ है तो तुम भी इसे आजमा सकते हो। यह काफी पर्सनल है, लेकिन हम विकेटकीपिंग को लेकर भी बात करते हैं।"

न्यूजीलैंड दौरा

न्यूजीलैंड में साहा की जगह पंत को मिला था मौका

हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम ने साहा की जगह ऋषभ पंत को दोनों टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी थी। साहा ने इससे पहले पिछले साल भारत में हुई दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के सभी मुकाबले खेले थे। बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के दौरान ही साहा की उंगली में चोट भी लगी थी, लेकिन वह न्यूजीलैंड दौरे से पहले फिट हो गए थे।

बयान

टीम लेती है बेस्ट कॉम्बिनेशन का निर्णय- साहा

साहा ने टीम में आने के बारे में कहा, "टीम बेस्ट कॉम्बिनेशन का निर्णय लेती है और हमें उसका सम्मान करना होता है। हम सभी हर मैच खेलना चाहते हैं, लेकिन व्यक्तिगत चीजों से पहले टीम आती है।"

कोरोना पर बयान

कोरोना वायरस पर यह बोले साहा

साहा ने कोरोना वायरस के कारण IPL को आगे बढ़ाए जाने पर कमेंट करते हुए कहा कि पहले परिवार है और उसके बाद खेल। उन्होंने कहा, "हम खेलों के लिए काफी त्याग करते हैं, लेकिन इससे ज़्यादा लोगों को नुकसान होगा तो फिर यह सही नहीं है। फिलहाल हमें इस समस्या से निपटने की जरूरत है।" साहा ने यह भी बताया कि उनका परिवार घर से बाहर नहीं निकल रहा है।

प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रहा है दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन

2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले साहा अब तक भारत के लिए 37 टेस्ट की 50 पारियों में 1,238 रन बना चुके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी ओर पंत की बात करें तो वह 13 टेस्ट में 814 रन बना चुके हैं। पंत ने दो शतक लगाए हैं जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में आए हैं। टेस्ट में पंत दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

जानकारी

टेस्ट में पंत के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स

पंत के नाम एक टेस्ट में सबसे ज़्यादा (11) शिकार करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह रिकॉर्ड बनाया था। उसी साल वह इंग्लैंड में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बने थे।