नीदरलैंड बनाम श्रीलंका: सदीरा समरविक्रमा ने वनडे विश्व कप में जड़ा अपना पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 19वें मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अधर्शतक (91*) जड़ा। यह उनके वनडे करियर का छठा और इस विश्व कप का पहला अधर्शतक रहा, जिसे उन्होंने 53 गेंदों में पूरा किया। समरविक्रमा ने शानदार बल्लेबाजी कौशल दिखाते हुए पारी को आगे बढ़ाया और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे। आइए उनकी पारी और उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही समरविक्रमा की पारी और साझेदारी?
समरविक्रमा ने जरूरत के समय अहम पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में बड़ी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पारी में 85 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी इस संयमित पारी में उन्होंने 7 चौके जड़े। समरविक्रमा ने चौथे विकेट के लिए चरिथ असलंका (44) के साथ 77 और 5वें विकेट के लिए धनंजय डीसिल्वा के साथ 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।
इस साल शानदार लय में हैं समरविक्रमा
28 वर्षीय समरविक्रमा इस साल वनडे क्रिकेट में गजब की निरंतरता से बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस साल अब तक खेले गए 20 मैचों की 15 पारियों में उन्होंने 47.13 की औसत और 95.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 707 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 108 रन का रहा है। इसके अलावा वह 5 अर्धशतक के साथ 1 शतक भी जड़ चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने इस साल 2 अर्धशतक जमाते हुए अपनी क्षमताओं का परिचय दिया है।
कैसा रहा है समराविक्रमा का वनडे करियर?
दाएं हाथ के बल्लेबाज समरविक्रमा ने साल 2017 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर का आगाज किया था। 27 मैचों की 24 पारियों में वह 37.91 की औसत और 93.81 की स्ट्राइक रेट से 845 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 108 रन रहा है। वह अब तक 6 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वर्तमान में जारी वनडे विश्व कप के आगामी मैचों के लिए उनकी फॉर्म टीम के लिए अहम होगी।
श्रीलंका ने 5 विकेट से जीता मैच
नीदरलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 262 रन बनाए थे। टीम की ओर से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (70) ने सबसे अधिक रन बनाए। श्रीलंका से दिलशान मधुशंका और कसुन रजिथा ने 4-4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम ने 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत अपने नाम कर ली। श्रीलंका के लिए सदीरा समरविक्रमा ने सबसे अधिक 91* रन बनाए। नीदरलैंड से आर्यन दत्त ने 3 विकेट लिए।