Page Loader
सदीरा समरविक्रमा ने अफगानिस्तान के खिलाफ जमाया अपना पहला वनडे अर्धशतक, जानिए आंकड़े
सदीरा समरविक्रमा ने जड़ा अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@OfficialSLC)

सदीरा समरविक्रमा ने अफगानिस्तान के खिलाफ जमाया अपना पहला वनडे अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Feb 11, 2024
07:07 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (52) जड़ा। समरविक्रमा ने अफगानी गेंदबाजों का मजूबती से सामना करते हुए शानदार पारी खेली। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 8वां और अफगानिस्तान के खिलाफ पहला अर्धशतक है, जिसे उन्होंने 58 गेंदों में पूरा किया। आइए समरविक्रमा की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

बल्लेबाजी

ऐसी रही समरविक्रमा की पारी और साझेदारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम को 36 रन के कुल स्कोर पर अविष्का फर्नांडो (5) के रूप में दूसरा झटका लग गया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे समरविक्रमा ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए कमजोर गेंदों पर रन बनाए। वह 85.25 की स्ट्राइक रेट से 61 गेंद में 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने कुसल मेंडिस (61) के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रन जोड़े।

करियर

कैसा रहा है समरविक्रमा का वनडे करियर?

28 साल के बल्लेबाज समरविक्रमा ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज साल 2017 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 37 मैचों की 34 पारियों में 38.13 की औसत और 95.81 की स्ट्राइक रेट से 1,144 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 108 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 8 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी दर्ज हैं। वह संतुलित बल्लेबाजी कर स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं।

लक्ष्य

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दिया 309 रन का लक्ष्य

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 36 रन के कुल स्कोर पर पथुम निसांका (18) और फर्नांडो के रूप में 2 बड़े झटके लग गए थे। उसके बाद कप्तान मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा (52) ने 103 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। आखिर में चरिथ असलंका (97*) जनिथ लियानाजे (50) ने शानदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 308/6 तक पहुंचा दिया। अफगानिस्तान से अजमतुल्लाह उमरजई ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए।