
सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी की तारीफ की, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। तेंदुलकर ने गिल की सोच और फैसलों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बेहद संतुलित और समझदारी भरे निर्णय लिए हैं। गिल को हाल ही में रोहित शर्मा की जगह कमान सौंपी गई थी। हालांकि, गिल की कप्तानी का आगाज उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। पहले टेस्ट में इंग्लैंड टीम से 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
वापसी
ऐसे कराई गिल ने सीरीज में वापसी
25 साल के गिल ने इस हार के झटके से खुद को कमजोर नहीं होने दिया। उन्होंने जवाब में टीम की बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर शानदार वापसी कराई और दूसरे टेस्ट में भारत को 336 रन की बड़ी जीत दिलाकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। सचिन ने खासतौर पर इस बात की सराहना की कि गिल पूरे मैच में शांत और स्थिर बने रहे। यह बर्मिंघम में भारत की 1967 के बाद पहली टेस्ट जीत थी।
बयान
तेंदुलकर ने क्या कहा?
तेंदुलकर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "गिल बहुत शांत और संतुलित कप्तान हैं। उनके द्वारा लिए गए निर्णय सोच-समझकर होते हैं और बाकी 10 खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया भी वैसी ही होती है। उनकी बल्लेबाजी भी कप्तानी में मदद कर रही है, क्योंकि जब कोई कप्तान अच्छा खेल रहा होता है तो उसके फैसलों में आत्मविश्वास दिखता है। किसी भी बड़े निर्णय के लिए सही मानसिक स्थिति जरूरी होती है और इस समय गिल शानदार खेल दिखा रहे हैं।"
सचिन तेंदुलकर
तेंदुलकर ने गिल की जमकर तारीफ की
तेंदुलकर ने आगे कहा, "जब आप विरोधी टीम होते हैं तो सामान्य तौर पर आप किसी बल्लेबाज की तकनीक में कमजोरी तलाशने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस समय वह अद्भुत प्रदर्शन कर रहा है। जो मैंने उसके खेल में देखा, वह वास्तव में खास है।" इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में गिल ने 146.25 की उम्दा औसत के साथ 585 रन बना दिए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 73.86 की रही है।
रैंकिंग
रैंकिंग में भी हुआ गिल को बड़ा फायदा
एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने अपनी पहली पारी में 387 गेंद का सामना करते हुए 269 रन बनाए थे। यह इंग्लैंड की धरती पर किसी भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर था। इसके बाद गिल ने दूसरी पारी में 161 (162 गेंद) रन बनाए। दोनों पारियों में कमाल करने वाले गिल को रैंकिंग में 15 स्थानों का फायदा हुआ है। वह अब 807 रेटिंग अंको के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।