विश्व कप 2019: सचिन के अनुसार इस नंबर पर खेलें धोनी और बताई अपनी सेमीफाइनलिस्ट टीमें
ICC क्रिकेट विश्व कप जैसे-जैसे नजदीक आ रहा क्रिकेट से जुड़े लोग अपने अनुमान लगा रहे हैं। भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए अपनी चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों का चुनाव किया है। इसके अलावा सचिन ने यह भी कहा है कि वह भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी को किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं।
धोनी को करनी चाहिए 5 नंबर पर बल्लेबाजी- सचिन
तेंदुलकर का मानना है कि चार नंबर पर चाहे जो भी बल्लेबाजी करे, लेकिन नंबर पांच पर धोनी को ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। ESPNCricinfo के साथ इंटरव्यू में सचिन ने कहा, "मुझे नहीं पता टीम कॉम्बिनेशन क्या होगा, लेकिन यदि हम रोहित-शिखर को ओपनर और विराट को नंबर तीन पर खिलाते हैं तो धोनी को पांच नंबर पर उतारा जाना चाहिए।" केदार जाधव और हार्दिक पंड्या निचले क्रम में धोनी के साथ शानदार फिनिशर साबित हो सकते हैं।
चौथे नंबर पर खेल सकते हैं शंकर
विश्व कप में भारतीय टीम के लिए चौथे नंबर पर विजय शंकर कप्तान विराट कोहली समेत सबके चहेते हैं और उनका खेलना लगभग तय है। केएल राहुल के रूप में कोहली के पास चौथे नंबर के लिए एक और विकल्प मौजूद है।
धोनी का होगा टीम में बड़ा रोल- सचिन
सचिन ने HT से बात करते हुए कहा था कि भारतीय टीम काफी बैलेंस्ड है और उनके पास इतिहास रचने का मौका है। इसके अलावा सचिन ने धोनी पर उम्मीद लगाते हुए कहा, "धोनी केवल बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि विकेट के पीछे से भी भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा रोल निभाएंगे। पार्टनरशिप बनाने से लेकर बल्लेबाजी का अनुभव और फील्डिंग के समय बहूमूल्य सुझाव देकर वह भारतीय टीम की काफी मदद करेंगे।"
भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हैं सचिन की सेमीफाइनलिस्ट
तमाम क्रिकेट दिग्गज अपनी-अपनी सेमीफाइनलिस्ट टीमों की घोषणा कर रहे हैं और अब इस कड़ी में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम भी जुड़ गया है। सचिन ने कहा, "भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जरूर जाना चाहिए। सेमीफाइनल में जाने वाली चौथी टीम पाकिस्तान या फिर न्यूजीलैंड हो सकती है।" गौरतलब है कि हर क्रिकेट एक्सपर्ट या फिर पूर्व क्रिकेटर ने भारत औऱ इंग्लैंड को अपनी सेमीफाइनल लिस्ट में जरूर रखा है।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी का रिकॉर्ड रहा है अदभुत
धोनी ने अपने करियर में कई पोजीशन पर बल्लेबाजी की है और हर पोजीशन पर उनके रिकॉर्ड अलग हैं। ज़्यादातर धोनी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। इस पोजीशन पर खेली 126 पारियों में उन्होंने 46.33 की औसत से 4,031 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 52.18 की शानदार औसत के साथ 79 पारियों में 3,079 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
30 मई से शुरु होगा विश्व कप
2019 विश्व कप का आगाज 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले के साथ होगा। भारतीय टीम विश्व कप का अपना पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।