रणजी ट्रॉफी: रुतुराज गायकवाड़ ने लगाया शतक, घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म लगातार जारी
भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु ने खिलाफ शतक लगाया है। गायकवाड़ ने अपना शतक 112 गेंदों में पूरा किया जिसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल रहे। 25 वर्षीय बल्लेबाज ने 27वें फर्स्ट-क्लास मुकाबले में छठा शतक लगाया है। घरेलू क्रिकेट की पिछली पांच में से चार पारियों में गायकवाड़ ने 50 से अधिक रनों की पारी खेली है जिसमें दो शतक शामिल रहे हैं।
रुतुराज और काजी ने कराई महाराष्ट्र की वापसी
पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 45 रनों के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए थे जिसमें राहुल त्रिपाठी का विकेट भी शामिल था। केदार जाधव (56) ने एक और शानदार पारी खेलते हुए महाराष्ट्र की वापसी कराई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र ने पहले दिन 333/6 का स्कोर बना लिया है। रुतुराज और अजीम काजी (78*) के बीच 142 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है।