Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: आखिरी वनडे से बाहर हुए रुतुराज गायकवाड़, जानिए क्या है कारण
दूसरे वनडे में चोटिल हुए थे रुतुराज गायकवाड़ (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: आखिरी वनडे से बाहर हुए रुतुराज गायकवाड़, जानिए क्या है कारण

Dec 21, 2023
04:45 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ बाहर हो गए हैं। मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी दी कि वह दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह आखिरी मुकाबला नहीं खेलेंगे। BCCI ने बताया, 'गायकवाड़ दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान अपनी उंगली में लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। वह बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।'

प्रदर्शन

पहले 2 वनडे में नहीं चला था रुतुराज का बल्ला

टूर्नामेंट के पहले 2 मुकाबलों में रुतुराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने पहले वनडे में 10 गेंदों पर 5 और दूसरे मैच में 2 गेंदों पर 4 रन बनाए। उन्होंने 6 मुकाबलों में 1 अर्धशतक की बदौलत 115 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 19.16 की और स्ट्राइक रेट 73.24 की रही। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 71 रन है। उन्होंने अपने करियर के 6 वनडे में 19, 8, 71, 8, 5 और 4 रन बनाए।

प्रदर्शन

लिस्ट-A में रुतुराज का प्रदर्शन

लिस्ट-A क्रिकेट में रुतुराज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 77 मैच में 4,130 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 58.16 की और स्ट्राइक रेट 100.56 की रही। इस प्रारूप में उन्होंने 17 अर्धशतक और 15 शतक लगाए हैं। लिस्ट-A में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 220 रन है। इसके अलावा 122 टी-20 में गायकवाड़ ने 38.42 की औसत 138.89 की स्ट्राइक रेट से 4,035 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं।