#RCBvKKR: कोहली और डिविलियर्स पर भारी पड़ा रसेल का तूफान, KKR ने RCB को हराया
IPL 2019 के 17वें मुकाबले में KKR ने RCB को पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने विराट कोहली (84) और एबी डिविलियर्स (63) की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी KKR को क्रिस लिन (43) ने शानदार शुरुआत दिलाई। आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत KKR ने मुकाबला जीत लिया। जानें, मैच से जुड़े रिकॉर्ड्स और दिलचस्प आंकड़े।
छह IPL मुकाबलों के बाद हुई RCB के लिए 50 रन से ज़्यादा की ओपनिंग साझेदारी
छह IPL मुकाबलों के बाद RCB के ओपनर बल्लेबाज 50 रनों से ज़्यादा की साझेदारी कर सके हैं। RCB के लिए इस मैच से पहले आखिरी 50 से ज़्यादा रनों की साझेदारी 14 मई, 2018 को विराट कोहली और पार्थिव पटेल के बीच हुई थी।
विराट कोहली ने खेली धुंआधार पारी
विराट कोहली ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 49 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली। सात IPL पारी के बाद कोहली अर्धशतक बनाने में सफल हुए हैं। आज के अर्धशतक से पहले कोहली 12 मई, 2018 को दिल्ली के खिलाफ पचासा लगाने में सफल हुए थे। IPL में 24 अप्रैल, 2009 से लेकर 4 अप्रैल, 2010 तक कोहली ने 18 पारियों के बाद अर्धशतक लगाया था जो उनका इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा गैप है।
तीसरी बार IPL में C&B हुए कोहली
2013 में पहली बार SRH के आशीष रेड्डी ने कोहली को C&B किया था। इसके बाद 2015 में RR के धवल कुलकर्णी ने यह कारनामा किया। आज कुलदीप यादव ने कोहली को C&B किया और कोहली इस तरह IPL में तीसरी बार आउट हुए हैं।
डिविलियर्स और कोहली ने की रिकॉर्ड साझेदारी
पांच चौके और चार छक्के की बदौलत 32 गेंदो में 63 रनों की पारी खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने कोहली के साथ 108 रनों की साझेदारी की। यह कोहली और डिविलियर्स के बीच IPL में 100 रनों से ज़्यादा की नौवीं साझेदारी थी। कोहली और क्रिस गेल के नाम IPL में सबसे ज़्यादा नौ 100 से ज़्यादा रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड था जिसकी कोहली और डिविलियर्स ने बराबरी कर ली है।
16वीं बार RCB ने बनाया 200 से ज़्यादा का स्कोर
RCB ने 16वीं बार IPL में 200 से ज़्यादा रनों का स्कोर खड़ा किया। 16 में से 12 बार RCB ने यह कारनामा अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बनाया है। 14 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने यह कारनामा किया है।
रसेल ने दिलाई कोलकाता को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में उतरी KKR ने तेज शुरुआत की, लेकिन काफी जल्दी सुनील नरेन का विकेट गंवा दिया। रॉबिन उथप्पा (33) ने क्रिस लिन (43) के साथ मिलकर 65 रनों की साझेदारी की, लेकिन पवन नेगी के शानदार गेंदबाजी की बदौलत RCB ने वापसी की। आंद्रे रसेल ने सात छक्कों की बदौलत 13 गेंदों में 48 रनों की धुंआधार पारी खेलकर KKR को जीत दिला दी।