रॉयल वनडे कप: पृथ्वी शॉ ने 68 गेंदों में जड़ा शतक, खेली 125* रन की पारी
रॉयल लंदन कप 2023 में पृथ्वी शॉ ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा है। उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ नाबाद शतक (125*) लगाया। उनकी पारी की मदद से नॉर्थम्पटनशायर ने मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। बता दें कि जोरदार लय में चल रहे पृथ्वी ने पिछले मैच में 244 रन की अविश्वसनीय पारी खेली थी। आइए उनकी पारी और मैच पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही पृथ्वी की पारी
ग्रुप-B के मुकाबले में पृथ्वी ने जीत के लिए मिले 199 रन का पीछा करते हुए सिर्फ 68 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने महज 76 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 125 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 7 छक्के भी लगाए। इस बीच उन्होंने तीसरे विकेट के लिए रोब केओघ (42) के साथ मिलकर 109 रन की साझेदारी की।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं पृथ्वी
पृथ्वी फिलहाल रॉयल वनडे कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 4 पारियों में 143.00 की औसत के साथ 429 रन बना लिए हैं। उनके बाद इस सूची में चेतेश्वर पुजारा हैं, जिन्होंने 5 पारियों में 329 रन अपने नाम किए हैं। इस संस्करण में पृथ्वी के स्कोर क्रमशः 34, 26, 244 और 125* रन हैं।
पृथ्वी ने पूरे किए अपने 3,000 लिस्ट-A रन
अपनी शतकीय पारी के दौरान पृथ्वी ने अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर के 3,000 रन भी पूरे किए हैं। उनके अब 57 लिस्ट-A मैचों में 57.66 की प्रभावी औसत और 126.69 की अविश्वनसीय स्ट्राइक रेट के साथ 3,056 रन बना लिए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 244 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 शतक और 11 अर्धशतक भी निकले हैं। आंकड़ों से स्पष्ट है कि पृथ्वी 50 ओवर प्रारूप में भी लम्बी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं।
पृथ्वी के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
पृथ्वी ने साल 2018 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर (टेस्ट) का आगाज किया था। उन्होंने 5 टेस्ट में 42.38 की औसत से 339 रन बनाए हैं। 134 के उच्च स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाए। 6 वनडे क्रिकेट मैचों में उन्होंने 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 49 रन का रहा। एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वह कोई रन बना पाए।