Page Loader
यूरो 2020 क्वालीफयर्स: लिथुआनिया के खिलाफ 4 गोल दागकर रोनाल्डो ने तोड़ा टूर्नामेंट का ऑलटाइम रिकॉर्ड

यूरो 2020 क्वालीफयर्स: लिथुआनिया के खिलाफ 4 गोल दागकर रोनाल्डो ने तोड़ा टूर्नामेंट का ऑलटाइम रिकॉर्ड

लेखन Neeraj Pandey
Sep 11, 2019
01:51 pm

क्या है खबर?

2020 यूरो क्वालीफायर्स के मुकाबले में पुर्तगाल ने लिथुआनिया को 5-1 के बड़े अंतर से हराया। इस मुकाबले में पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो पूरी तरह फॉर्म में नजर आए और उन्होंने कुल 4 गोल दागे। पहले हाफ की समाप्ति तक मुकाबला 1-1 से बराबर था, लेकिन दूसरे हाफ में रोनाल्डो ने ऐसी स्पीड पकड़ी कि उन्हें रोक पाना विपक्षी टीम के बस में नहीं रहा। इसके साथ रोनाल्डो ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

हैट्रिक

रोनाल्डो ने लगाई पुर्तगाल के लिए 8वीं हैट्रिक

मैच के सातवें मिनट में ही रोनाल्डो ने पेनल्टी किक को गोल में तब्दील करके पुर्तगाल को मैच में बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे हाफ में रोनाल्डो ने 4 मिनट के अंतर में दो गोल दागते हुए पुर्तगाल के लिए अपनी 8वीं हैट्रिक पूरी की। रोनाल्डो यहीं नहीं रुके और उन्होंने नौ मिनट बाद मैच का अपना चौथा गोल दागा और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

जानकारी

यूरोपियन चैंपियनशिप क्वालीफायर्स में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बने रोनाल्डो

बीती रात 4 गोल दागने के साथ ही रोनाल्डो (24) यूरो क्वालीफायर्स में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रॉबी कीन (23) के ऑल टाइम रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

अंक तालिका

अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंची पुर्तगाल

यूरो क्वालीफार्स के लिए पुर्तगाल को ग्रुप B में यूक्रेन, सर्बिया, ल्यूक्सेमबोर्ग और लिथुआनिया के साथ रखा गया है। 4 मैचों में 2 जीत और 2 ड्रॉ के साथ पुर्तगाल फिलहाल दूसरे नंबर पर आ गया है। यूक्रेन ने 5 मैचों में से 4 जीते हैं और 1 ड्रॉ खेला है और वे पुर्तगाल से 5 अंकों की बढ़त के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं।

बयान

व्यकितगत अवार्ड्स के लिए नहीं जीता- रोनाल्डो

4 गोल दागने वाले रोनाल्डो अपने प्रदर्शन से काफी खुश थे और उन्होंने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स के लिए नहीं जीते हैं। छठा बैलन डे ऑर जीतने की उम्मीदों के बारे मेें पूछे जाने पर रोनाल्डो ने कहा, "मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं व्यक्तिगत अवार्ड्स के लिए नहीं जीता हूं। टीम की मदद करना महत्वपूर्ण चीज है।"