रोनाल्डो पर रेप का आरोप: महिला को चुप रहने के लिए दिए गए थे पैसे
हाल ही में रेप केस मामले में राहत पाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर उसी केस के कारण चर्चा में आ गए। रेप का आरोप लगाने के अलावा महिला ने कहा था कि रोनाल्डो और उनके लोगों ने उसे पैसे देकर चुप रहने को कहा था। रोनाल्डो लगातार इस आरोप को नकारते रहे हैं, लेकिन अब उनकी लीगल टीम ने स्वीकार कर लिया है कि महिला को 3 लाख 75 हजार डॉलर (लगभग 2.7 करोड़ रुपये) दिए गए थे।
एग्रीमेंट के तहत रोनाल्डो ने दिए थे 3 लाख 75 हजार डॉलर
रोनाल्डो की लीगल टीम ने पहली बार अदालत में इस बात को स्वीकार कर लिया है कि रोनाल्डो ने मयोर्गा को पैसे दिए थे। पुर्तगाली सुपरस्टार की टीम का कहना है कि उन्होंने लीगल एग्रीमेंट के तहत मयोर्गा को 3 लाख 75 हजार डॉलर की पेमेंट की थी। रोनाल्डो ने लगातार इस बात को खारिज किया था, लेकिन उनकी टीम को अदालत में यह सच स्वीकार करना ही पड़ा।
पिछले साल महिला ने लगाया था रोनाल्डो पर रेप का आरोप
कैथरीन मायोर्गा नामक 34 वर्षीय एक महिला ने पिछले साल लास वेगास में रोनाल्डो के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। महिला ने आरोप लगाया था कि 2009 में एक कसीनो में रोनाल्डो और उनकी मुलाकात हुई थी। उसी दौरान रोनाल्डो ने उनके साथ रेप किया और फिर उन्हें जाने दिया। हालांकि, कैथरीन ने उस वक्त किसी से नहीं कहा और लगभग 10 साल बाद 2018 में रोनाल्डो के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
महिला ने लगाया था समझौते के लिए धमकी का आरोप
महिला का कहना था कि रेप करने के बाद रोनाल्डो ने उनसे मांफी मांगी थी, लेकिन उसके बाद समझौते के लिए उन पर दबाव बनाया जाने लगा। मयोर्गा का कहना था कि उन्हें रोनाल्डो और उनके आदमियों की तरफ से 3,75,000 डॉलर भी दिए गए थे। महिला का कहना था कि उसे चुप रहने के लिए इतनी बड़ी रकम दी गई थी, जिसे रोनाल्डो हमेशा नकारते रहे हैं।
पिछले महीने ही आपराधिक चार्ज से बरी हुए थे रोनाल्डो
पिछले महीने ही क्लार्क काउंटी के डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी स्टीव वोल्फसन ने कहा था कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप सिद्ध नहीं हो रहे हैं और रोनाल्डो पर कोई आपराधिक चार्ज नहीं लगाया जाएगा।