अदालत में पेश हुए रोनाल्डो, लगभग Rs 1.5 अरब का जुर्माना भरने को हुए तैयार
पूर्व रियल मैड्रिड स्टार फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने ऊपर लगे टैक्स फ्रॉड के आरोपों की सुनवाई के लिए स्पेन की अदालत के सामने हाजिर हुए। रोनाल्डो ने मैड्रिड की अदालत के साथ एक डील फाइनल की है जिसके तहत उन्हें (€18.8 मिलियन) लगभग Rs 1.5 अरब का जुर्माना चुकाना होगा। टैक्स फ्रॉड के आरोपों में रोनाल्डो को 23 महीने जेल की भी सजा सुनाई गई थी लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह जेल जाने से बच जाएंगे।
जेल जाने से बच सकते हैं रोनाल्डो
रोनाल्डो को 23 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी लेकिन फिलहाल ऐसा लग रहा है कि उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा। स्पेन के नियमों के मुताबिक दो साल से कम की सजा के दौरान अभियुक्त जेल जाने से बच सकता है। वहीं रोनाल्डो ने किसी भी तरह का हिंसक अपराध नहीं किया है इसीलिए उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा। ऐसा हो सकता है कि वह अपनी सजा प्रोबशन में गुजारें।
इमेज राइट्स को लेकर लगे थे टैक्स फ्रॉड के आरोप
रियल मैड्रिड के लिए खेलते समय रोनाल्डो पर 2010 से लेकर 2014 के बीच टैक्स चोरी करने का आरोप लगा था। आरोप लगाने वाले वकील का कहना था कि रोनाल्डो ने विदेश की लो टैक्स वाली कंपनियों के साथ मिलकर कमाई की थी ताकि उन्हें आवश्यक टैक्स न देना पड़े। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक रोनाल्डो ने अदालत में चार मामलों को स्वीकार किया था जिनकी कीमत लगभग Rs 46 करोड़ थी।
चंद मिनटों में ही अदालत से निकले रोनाल्डो
बीती रात युवेंटस के लिए तुरीन में मुकाबला खेलने वाले रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अदालत पहुंचें। रोनाल्डो के चेहरे पर मुस्कान थी और वह लोगों का अभिवादन कर रहे थे। हालांकि अदालत के अंदर उन्हें चंद मिनटों का ही समय लगा क्योंकि उन्होंने वादी द्वारा दिए गए ऑफर को आराम से स्वीकार कर लिया। उनके वकीलों ने उनके लिए अलग से एंट्रेंस की मांग की थी जिसे अदालत से ठुकरा दिया था।