
विश्व कप विजेता पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी और ब्राज़ील के साथ फीफा विश्व कप जीत चुके रोनाल्डिन्हो एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं।
दरअसल, रोनाल्डिन्हो को जाली पासपोर्ट के जरिए पराग्वे में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
रोनाल्डिन्हो और उनके बड़े भाई रॉबर्टो आसिस पर आरोप है कि उन्होंने जाली पासपोर्ट की मदद से पराग्वे में एंट्री ली है।
दोनों भाईयों को पुलिस की निगरानी में होटल में रखे जाने की खबरे आ रही हैं।
बयान
हर किसी को कानून का पालन करना होगा- पराग्वे मंत्री
पराग्वे के आंतरिक मामलों में मंत्री यूक्लिडेस एसवेडो ने बताया कि रोनाल्डिन्हो के पास जाली पासपोर्ट है।
उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने (रोनाल्डिन्हो और उनका भाई) जाली पासपोर्ट रखने का अपराध किया है और इसी कारण उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। मैं खेल के क्षेत्र में उनकी पॉपुलरिटी की इज़्जत करता हूं, लेकिन आप चाहे जो भी हों आपको कानून तोड़ने का अधिकार नहीं है।"
एसवेडो ने यह भी बताया कि अभी जांच चल रही है।
जानकारी
चिल्ड्रेन चैरिटी कैम्पेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे दोनों भाई
दोनों भाई बुधवार को ही पराग्वे पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार ये यहां एक चिल्ड्रेन चैरिटी कैम्पेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान रोनाल्डिन्हो को अपने करियर पर आधारित किताब का भी प्रचार करना था।
पुराना मामला
ब्राज़ील सरकार ने जब्त कर लिए थे दोनों भाईयों के पासपोर्ट
यह पहला मामला नहीं है जब दोनों भाई पासपोर्ट को लेकर मुसीबत में फंसे हैं।
2015 के एक मामले में फैसले के बाद फाइन नहीं भरने के कारण 2018 में ब्राज़ील सरकार ने दोनों भाईयों के पासपोर्ट जब्त कर लिए थे।
पिछले साल सितंबर में एक मिलियन डॉलर की जुर्माना राशि को स्वीकार करने के बाद दोनों भाईयों के पासपोर्ट वापस दिए गए थे और उनका 10 महीनों का विदेश यात्रा बैन खत्म हुआ था।
प्लेइंग करियर
फुटबॉल के सबसे बेहतरीन स्किल वाले खिलाड़ियों में से एक थे रोनाल्डिन्हो
ब्राज़ीली प्लेमेकर रोनाल्डिन्हो को उनकी स्किल्स के लिए जाना जाता था और वह दुनिया के सबसे बेहतरीन स्किल वाले खिलाड़ियों में से एक थे।
रोनाल्डिन्हो ड्रिबलिंग करते समय किसी भी टीम की डिफेंस लाइन को बुरी तरह छकाने में सक्षम थे।
1998 से 2015 तक चले अपने करियर में रोनाल्डिन्हो ने आठ क्लबों के लिए खेला था। उन्होंने अपने क्लब करियर में 700 से ज़्यादा मुकाबले खेले हैं।
खिताब
खिताबों से भरा रहा था रोनाल्डिन्हो का करियर
रोनाल्डिन्हो ने अपने क्लब करियर में 13 खिताब जीते थे जिसमें बार्सिलोना के साथ दो ला-लीगा और एक चैंपियन्स लीग खिताब शामिल हैं।
उन्होंने ब्राज़ील के साथ छह इंटरनेशनल खिताब जीते थे जिसमें 2002 फीफा विश्व कप और 1999 कोपा अमेरिका का खिताब शामिल है।
2005 में रोनाल्डिन्हो को शानदार प्रदर्शन करने के लिए साल के बेस्ट फुटबॉलर को दिया जाने वाला 'बैलन डे ऑर' अवार्ड भी दिया गया था।