मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा ज्यादा दिनों तक कप्तानी कर सकेंगे- मोहम्मद हफीज
एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए अपने शुरुआती दो मैच जीत लिए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग को हराकर ग्रुप-A से सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का मानना है कि रोहित कप्तानी का दबाव महसूस कर रहे हैं। जानते हैं उन्होंने भारतीय कप्तान को लेकर क्या बातें कहीं हैं।
रोहित पर कप्तानी का काफी दबाव है- हफीज
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज ने PTV स्पोर्ट्स से कहा, "जब रोहित शर्मा हांगकांग के खिलाफ टॉस के लिए आए तो काफी थके हुए और घबराए हुए से नजर आ रहे थे। मुझे वो रोहित शर्मा नजर नहीं आए, जिनको मैंने मैदान में देखा है, वे कुछ भ्रमित से दिखे। मुझे लगता है कि रोहित पर कप्तानी का काफी दबाव है, इसके साथ ही उन्हें कई और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।"
रोहित शर्मा ज्यादा दिनों तक कप्तानी नहीं कर सकेंगे- हफीज
हफीज ने रोहित की बल्लेबाजी को लेकर कहा, "IPL भी उनके लिए बुरा गया है। इसके बाद जब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आए हैं, तब से अब तक वह पहले जैसी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। मेरा मानना है कि कप्तानी के दबाव से उनका फार्म भी पहले जैसा नहीं रह गया है।" हफीज ने आगे कहा की मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा ज्यादा दिनों तक कप्तानी कर सकेंगे।
हफीज का वीडियो
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं रोहित
रोहित का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी का शानदार रिकॉर्ड रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने 37 मैच खेले और 31 में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ सिर्फ छह मैचों में टीम को शिकस्त मिली है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली (जीत-30) को पीछे छोड़कर भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। भारत में उनसे सफल कप्तान सिर्फ महेन्द्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 41 टी-20 मैचों में भारत को जीत दिलाई है।
बतौर कप्तान जबरदस्त रहा है रोहित का प्रदर्शन
रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 134 मैचों में 32.00 की औसत से 3,520 अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने चार शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित ने कप्तान के तौर पर 35.11 की औसत से 1,194 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने रन 150 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं।