क्या रोहित शर्मा को एडिलेड टेस्ट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए? जानिए कैसे हैं आंकड़े
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा 6 दिसंबर से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे एडिलेड टेस्ट में टीम की कमान संभालते हुए दिखेंगे। वह सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे और उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन दिया था। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर देवांग गांधी ने सुझाव दिया है कि रोहित को दूसरे टेस्ट में मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए।
रोहित को छठे नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी- देवांग गांधी
देवांग ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, "वास्तव में, मुझे लगता है कि रोहित को छठे नंबर पर आना चाहिए, क्योंकि ऋषभ पंत ने भी पांचवें नंबर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।" उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि इससे बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन बरकरार रहेगा। हाल ही में रोहित प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए थे, जबकि राहुल और जायसवाल ने ओपनिंग की थी।
नंबर-6 पर कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन?
रोहित ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी की थी। उन्होंने नंबर-6 पर 16 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 25 पारियों में 54.57 की औसत के साथ 1,037 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। नंबर-5 पर रोहित ने 9 मैचों की 16 पारियों में 29.13 की औसत के साथ 437 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए थे।
बतौर सलामी बल्लेबाज ऐसे हैं रोहित के आंकड़े
रोहित ने 2019 में पहली बार टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज कोई मुकाबला खेला था। भारतीय कप्तान ने बतौर सलामी बल्लेबाज 37 टेस्ट की 64 पारियों में 44.01 की औसत के साथ 2,685 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 212 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 9 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 21.40 की औसत से 107 रन और नंबर-4 पर इकलौती पारी में 4 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे रोहित
रोहित उच्च स्तर के बल्लेबाज हैं और उस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 12 टेस्ट की 22 पारियों में 33.71 की औसत के साथ 708 रन बनाए हैं। इस बीच वह उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस टीम के खिलाफ भारतीय कप्तान का सर्वोच्च स्कोर 120 रन रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली 7 पारियों में अर्धशतक भी नहीं लगा सके हैं।