रोहित शर्मा ने गिल को बताया भारतीय टीम का बड़ा खिलाड़ी, कोहली ने भी की तारीफ
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ की है। रोहित ने कहा, "गिल में काफी क्षमता है। मुझे कोई शक नहीं कि वह भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी होंगे। उसके पास वह सब कुछ है जो इस उम्र में सफल होने के लिए जरूरी होता है। मैं आशा करता की वह अपनी इस शानदार फॉर्म को ऐसे ही जारी रखेंगे।"
कोहली ने भी की गिल की तारीफ
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, "मैंने गिल को अंडर-19 से देखा है। जिस हिसाब से वह खेल रहा है, वह भारतीय टीम के लिए खास खिलाड़ी है।" वहीं विराट कोहली ने कहा, "गिल काफी अच्छा खिलाड़ी है। वह अक्सर खेल के बारे में मुझसे बात करता रहता है। वरिष्ठ होने के नाते मुझे उसकी मदद करना अच्छा लगता है। मैं आशा करता हूं कि वह इसी तरह अपना फॉर्म बरकरार रखे। वह काफी प्यारा बच्चा है।"