बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बनाए हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से हार मिली थी। इस पूरी सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कमाल के फॉर्म में थे। उन्होंने पहले मैच में 58 रन, दूसरे मैच में 64 रन और आखिरी वनडे में 35 रन बनाए थे। सीरीज में रोहित को छोड़कर और कोई भारतीय खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। इस बीच बतौर सलामी बल्लेबाज उनके रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज 8,000 वनडे रन
साल 2023 के वनडे विश्व कप के दौरान रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज वनडे प्रारूप में 8,000 रन पूरे किए थे। उन्होंने अपनी 160वीं पारी में 8,000 रन का आंकड़ा पार किया था, जो किसी भी सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज थे। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने इस उपलब्धि के लिए 173 पारियां ली थीं। सचिन तेंदुलकर ने बतौर सलामी बल्लेबाज 179 पारियों में 8,000 वनडे रन पूरे किए थे।
वनडे क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा औसत (कम से कम 3,000 रन)
वनडे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित ने 176 पारियों में बल्लेबाजी की है और 8,836 रन बनाए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ तेंदुलकर (15,310) और सौरव गांगुली (9,146) ही इस मामले में उनसे ज्यादा आगे हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर 3,000 से ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रोहित का औसत सबसे बेहतर (55.57) है। वनडे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह छठे स्थान पर हैं।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (328) के बाद सलामी बल्लेबाज के तौर पर 300 छक्के लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। अब रोहित के नाम 176 पारी में 303 छक्के हैं। उनके पूरे वनडे करियर की बात करें तो उनके नाम 331 छक्के हो गए हैं। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (263) सलामी बल्लेबाज के तौर पर 180 से ज्यादा छक्के लगाने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर जड़े 29 शतक
रोहित के 31 वनडे शतकों में से 29 सलामी बल्लेबाज के रूप में आए हैं। उनसे ज्यादा शतक सिर्फ तेंदुलकर (45) के नाम हैं। इस बीच रोहित के नाम 3 वनडे दोहरे शतक भी हैं जो सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही आए हैं। कोई भी दूसरा बल्लेबाज वनडे में 2 दोहरा शतक नहीं बना पाया है। रोहित के नाम इस प्रारूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (264) भी है, उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ यह पारी खेली थी।