रोहित शर्मा ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट की हार को मानसिक रूप से परेशान करने वाली बताया
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 184 रन की करारी हार झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही भारत सीरीज में 2-1 से पिछड़ गया है।
इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह हार मानसिक रूप से परेशान करने वाली है और टीम जीतने का तरीका खोजने में विफल रही है।
बता दें, सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
बयान
रोहित ने क्या दिया बयान?
रोहित ने मैच के बाद कहा, "जब आप वह नहीं कर पाते जो आप करने आए हैं, तो यह मानसिक रूप से परेशान करने वाला होता है। मैच जीतने के कई तरीके होते हैं और हम यहां मैच जीतने के तरीके खोजने में असफल रहे। हम अंत तक लड़ना चाहते थे और दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सके।"
उन्होंने आगे कहा, "इस मैच में टीम अनुकूल स्थिति का भी फायदा नहीं उठा सकी और उसे हार झेलनी पड़ी।"
योजना
हासिल करना चाहते थे लक्ष्य- रोहित
रोहित ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के 90 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे। हम जानते हैं कि हालात मुश्किल हो सकते हैं, लेकिन हम मुश्किल परिस्थितियों में अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हालांकि, हम अच्छा नहीं कर पाए।"
उन्होंने कहा, "हमने मैच में अपना सबकुछ झोंक दिया और उन्होंने कड़ी टक्कर दी, लेकिन उनकी अंतिम विकेट की साझेदारी भारी पड़ गई। हम 340 का लक्ष्य हासिल करना चाहते थे, लेकिन हम अपनी तरफ से मंच तैयार नहीं कर पाए।"
सराहना
रोहित ने की नितीश और बुमराह की प्रशंसा
रोहित ने नितीश रेड्डी के शतक पर कहा, "वह पहली बार यहां आए हैं, लेकिन उन्होंने शानदार चरित्र और ठोस तकनीक का परिचय दिया। मैं आशा करता हूं कि वह आगे और अधिक मजबूत होते जाएंगे और उन्हें टीम से भी पूरा समर्थन प्राप्त होगा।"
जसप्रीत बुमराह पर उन्होंने कहा, "हम बुमराह को कई वर्षों से देख रहे हैं। वह हमेशा मैदान पर आते हैं और अपना काम पूरा करते हैं। वह आंकड़ों पर ध्यान नहीं देते हैं।"
मैच
इस तरह से हारी भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ के शतक (140) की मदद से 474 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने नितीश के शतक (114) की बदौलत 369 का स्कोर बनाया।
इसके बाद बढ़त हासिल करने वाली मेजबान टीम बुमराह की घातक गेंदबाजी (5/57) के सामने अपनी दूसरी पारी में 234 रन बनाए।
जवाब में भारत का स्कोर एक समय 121/3 था। इसके बाद भारत ने आखिरी सत्र में 21.3 ओवर में अपने आखिरी 7 विकेट गंवा दिए।