चैंपियंस ट्रॉफी 2025, फाइनल: रोहित शर्मा लगातार 12 टॉस हारने वाले संयुक्त पहले कप्तान बने
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च) को दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया।
मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इसके साथ भारतीय टीम के नाम वनडे प्रारूप में लगातार 15 मुकाबलों में टॉस हारने का अनोख विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
इसी तरह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी लगातार 12 वनडे मैचों में टॉस हारने वाले संयुक्त पहले कप्तान बन गए।
टॉस
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल से लगातार हार रहे टॉस
भारत के टॉस हारने का सिलसिला 2023 वनडे विश्व कप फाइनल से शुरू हुआ था।
उसके बाद केएल राहुल की अगुआई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में तीनों टॉस गंवाए थे। 2024 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। वहां भी वो सभी टॉस हारे थे।
इंग्लैंड के खिलाफ सभी 3 मुकाबलों में भारतीय टीम टॉस हारी थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी के पांचों मुकाबलों में भी टीम टॉस हार गई।
रिकॉर्ड
रोहित लगातार 12 टॉस हारने वाले संयुक्त पहले कप्तान बने
रोहित ने यह लगातार 12वें वनडे में टॉस गंवाया है। इसके साथ ही वह यह अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की बराबरी की है, जिन्होंने अक्टूबर 1998 से मई 1999 के बीच लगातार 12 टॉस गंवाए थे।
इस सूची में दूसरे नंबर पर नीदलैंड के पूर्व कप्तान पीटर बोरेन हैं, जिन्होंने लगातार 11 मुकाबलों में टॉस गंवाया था।