जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को सर्वाधिक बार किया है शून्य पर आउट, जानिए आंकडे़
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने LBW आउट किया।
रूट पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे। वनडे में बुमराह ने रूट को 18 पारियों में 3 बार बिना कोई रन बनाए आउट किया है।
वह रूट को संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार बिना कोई रन बनाए आउट करने वाले गेंदबाज हैं।
प्रदर्शन
पैट कमिंस ने भी किया यह कारनामा
बुमराह के अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी रूट को 28 वनडे पारियों में 3 बार 0 पर आउट किया है।
इस सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड (27 पारी) और कंगारू गेंदबाज जोश हेजलवुड (30 पारी) हैं।
दोनों ने वनडे में 2-2 बार रूट को कोई रन नहीं बनाने दिया। 2019 विश्व कप के बाद से रूट पावरप्ले में 11 बार आउट हो चुके हैं।
आंकड़े
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा रहा है बुमराह का प्रदर्शन?
वनडे क्रिकेट में बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 84 मैच में 23.46 की औसत और 4.61 की इकॉनमी से 142 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/19 विकेट का है।
उन्होंने 23 जनवरी, 2016 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।
भारतीय तेज गेंदबाज ने 30 टेस्ट की 58 पारियों में 128 विकेट चटकाए हैं। 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 74 विकेट हैं।