प्रो कबड्डी लीग 2019: गुजरात ने यूपी को धोया, रोहित गुलिया और परवेश भैंसवाल रहे हीरो
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स (Gujarat Fortunegiants) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) को 44-19 के अंतर से हरा दिया है। रोहित गुलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग में अपना पहला सुपर टेन लगाया। डिफेंडर परवेश भैंसवाल ने भी गुजरात के लिए हाई फाइव लगाया। यूपी की यह लगातार दूसरी हार है तो वहीं गुजरात की यह लगातार दूसरी जीत है।
सबसे तेज 150 टैकल प्वाइंट हासिल करने वाले डिफेंडर बने नितेश
यूपी के कप्तान नितेश कुमार ने अपने 46वें मैच में 150वां टैकल प्वाइंट हासिल किया। मंजीत छिल्लर और सुरजीत सिंह के 47 मैच में बनाए गए इस रिकॉर्ड को तोड़कर नितेश सबसे तेज 150 टैकल प्वाइंट हासिल करने वाले डिफेंडर बन गए हैं।
एक बार फिर गुजरात ने दिखाई अपनी डिफेंसिव ताकत
गुजरात को हमेशा से मजबूत डिफेंसिव टीम के रूप में जाना जाता है और आज एक बार फिर उन्होंने इस बात को साबित किया। परवेश भैंसवाल ने आगे से डिफेंस को लीड करते हुए हाई फाइव लगाया और मैच में कुल 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए। कप्तान सुनील कुमार ने भी 2 टैकल प्वाइंट हासिल किए। ऑलराउंडर जीबी मोरे ने भी 2 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
रोहित गुलिया ने लिया लीग का अपना पहला सुपर टेन
गुजरात के ऑलराउंडर रोहित गुलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग इतिहास में अपना पहला सुपर टेन लगाया। रोहित के अलावा स्टार रेडर सचिन तनवर ने भी 6 प्वाइंट हासिल किए। जीबी मोरे ने भी ऑलराउंडर खेल दिखाते हुए 5 प्वाइंट हासिल किए। गुजरात ने रेड करते हुए कुल 23 प्वाइंट हासिल किए।
बुरी तरह फ्लॉप हुआ यूपी का डिफेंस
यूपी का डिफेंस एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप हुआ और पूरे मैच में वे केवल 5 टैकल प्वाइंट ही हासिल कर सके। नितेश कुमार ने सबसे ज़्यादा 2 टैकल प्वाइंट हासिल किए तो वहीं उनके साथी अमित अपना खाता भी नहीं खोल सके। नरेन्दर का प्रदर्शन भी डिफेंस में बेहद खराब रहा और वह भी कोई प्वाइंट हासिल नहीं कर सके।
फिर फ्लॉप रहे मोनू गोयत
यूपी योद्धा ने इस सीजन मोनू गोयत को खरीदा था, लेकिन अब तक खेले दोनों मैचों में मोनू का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाने वाले मोनू गुजरात की मजबूत डिफेंस के सामने घुटने टेकते नजर आए। कुल 8 रेड करने वाले मोनू 4 बार आउट हुए और मात्र 2 प्वाइंट ही हासिल कर सके। श्रीकांत जाधव भी 12 रेड में 5 बार आउट हुए और केवल 5 प्वाइंट ले सके।