
जल्दबाजी की तो दोबारा चोटिल हो सकते हैं रोहित शर्मा- कोच रवि शास्त्री
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण मैदान से दूर हैं।
रोहित चोट की वजह से अपनी टीम के पिछले चार मैचों में नहीं खेल सके हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें भारतीय टीम में भी नहीं चुना गया है।
भारतीय टीम के हेडकोच रवि शास्त्री ने अब खुलासा किया है कि रोहित जल्दबाजी करेंगे तो वह दोबारा चोटिल हो सकते हैं।
बयान
वापसी के लिए जल्दबाजी की तो दोबारा चोटिल हो सकते हैं रोहित- शास्त्री
शास्त्री ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा कि चयनकर्ताओं ने रोहित को केवल उनकी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही टीम से बाहर किया है और वह इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "मैं सिलेक्शन पैनल का हिस्सा नहीं हूं। मुझे केवल मेडिकल रिपोर्ट के बारे में पता है जो कहती है कि यदि उन्होंने सावधानी नहीं बरती तो दोबारा चोटिल हो सकते हैं।"
चोट
KXIP के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे रोहित
18 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले के बाद से रोहित मैदान में नहीं उतरे हैं।
वह मुकाबला दो सुपर ओवर तक गया था और MI को हार झेलनी पड़ी थी।
इसके बाद से लगातार किरोन पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे हैं और ओपनिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन संभाल रहे हैं।
रोहित नेट पर लगातार बल्लेबाजी करते हुए देखे जा रहे हैं, लेकिन वह पूरी तरह कब फिट होंगे किसी को नहीं पता।
ऑस्ट्रेलिया दौरा
27 नवंबर से शुरु होना है ऑस्ट्रेलिया दौरा
IPL खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए निकल जाएगी और 27 नवंबर को उन्हें वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज और फिर चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है।
रोहित यदि फिट होने में समय लेते हैं तो वह भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुकाबले खेल सकते हैं।
IPL 2020
क्या प्ले-ऑफ में खेलेंगे रोहित?
MI 16 अंकों के साथ प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली और फिलहाल इकलौती टीम है।
रोहित की गैरमौजूदगी में किशन ने ओपनिंग करते हुए दो अर्धशतक लगाए हैं और टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दिलाई है।
नौ मैचों में 260 रन बनाने वाले रोहित की चोट का आंकलन आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम करेगी और उसके बाद ही पता चल सकेगा कि वह प्ले-ऑफ में खेल पाएंगे या नहीं।