फीफा अवार्ड: मेसी और रोनाल्डो को पछाड़ते हुए लगातार दूसरी बार बेस्ट प्लेयर बने लेवांडोव्स्की
क्या है खबर?
बॉयर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेंवांडोव्स्की ने बीते सोमवार को लगातार दूसरी बार फीफा मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता है। उन्होंने अर्जेंटीनी सुपरस्टार लियोनल मेसी और लिवरपूल के स्टार मोहम्मद सालाह को हराते हुए अवार्ड जीता है।
2020-21 सीजन में दमदार प्रदर्शन के बाद अवार्ड जीतने वाले लेवांडोव्स्की ने अपना अवार्ड रिटेन किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस अवार्ड को जीतने के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी कर ली है।
बेस्ट मैनेजर और गोलकीपर
टुकेल बने बेस्ट मैनेजर, मेंडी को मिला बेस्ट गोलकीपर अवार्ड
2020-21 में चेल्सी के सफल चैंपियन्स लीग अभियान के बाद थॉमस टुकेल को मैनेजर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है। उन्होंने इटली के रॉबर्टो मैंसिनी और मैनचेस्टर सिटी के पेप गार्डियोला को हराते हुए अवार्ड जीता है।
चेल्सी के एडुआर्ड मेंडी ने जियानलुइजी डोनारुम्मा और मैनुअल नोएर को पछाड़ते हुए बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड जीता है। सेविया के स्ट्राइकर एरिक लमेला ने बेस्ट गोल का पुस्कस अवार्ड जीता है।
महिला वर्ग
महिला वर्ग में पुटेलास को मिला बेस्ट अवार्ड
बार्सिलोना की एलेक्सिया पुटेलास ने महिला वर्ग में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड जीता है। 2020-21 में बार्सिलोना के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। क्रिस्टिन एंडलर को महिला वर्ग की बेस्ट गोलकीपर चुना गया है तो वहीं एम्मा हाएस ने बेस्ट महिला कोच का अवार्ड हासिल किया है।
डेनमार्क और फिनलैंड के फैंस को फीफा बेस्ट फैन ट्रॉफी तो वहीं डेनमार्क की टीम और मेडिकल टीम को फेयर प्ले अवार्ड दिया गया है।
जानकारी
रोनाल्डो को मिला स्पेशल अवार्ड
अली देई को पछाड़कर सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले पुरुष खिलाड़ी बनने पर रोनाल्डो को फीफा स्पेशल अवार्ड दिया गया है। इसके अलावा क्रिस्टिन सिंक्लेयर को भी स्पेशल अवार्ड मिला है।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है साल की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
गोलकीपर: जियानलुइजी डोनारुम्मा (एसी मिलान और पेरिस सेंट जर्मेन)
डिफेंडर्स: डेविड अलाबा (बायर्न म्यूनिख और रियल मैड्रिड), लियोनार्डो बोनुच्ची (युवेंटस) और रुबेन डियास (मैनचेस्टर सिटी)
मिड-फील्डर्स: केविन डि ब्रूयने (मैनचेस्टर सिटी), जॉर्जिनियो (चेल्सी) और न्गोलो कांटे (चेल्सी)
फॉरवर्ड: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (युवेंटस और मैनचेस्टर यूनाइटेड), एर्लिंग हालैंड (बोरुशिया डॉर्टमंड), रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (बायर्न म्यूनिख) और लियोनल मेसी (बार्सिलोना और पेरिस सेंट जर्मेन)