Page Loader
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: 4 जून से शुरू होगा दूसरा सीजन, तीन स्थानों में होंगे मैच
भारत ने जीता था पहला संस्करण (तस्वीर- Twitter/Road Safety World Series)

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: 4 जून से शुरू होगा दूसरा सीजन, तीन स्थानों में होंगे मैच

Mar 26, 2022
05:41 pm

क्या है खबर?

इस साल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट लीग का दूसरा संस्करण 4 जून से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 3 जुलाई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए कुल तीन स्थानों को चुना गया है। बता दें इस बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में न्यूजीलैंड के रूप में नई टीम जोड़ी गई है और ये टूर्नामेंट अब कुल आठ टीमों के बीच खेला जाएगा। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

क्या है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज?

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय और युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित टूर्नामेंट है। इसमें विश्व के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी टी-20 लीग में एक टूर्नामेंट खेलते हैं। इस सीरीज का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। बता दें पहले संस्करण में इस प्रतियोगिता में भारत से सचिन तेंदुलकर भी खेलते हुए नजर आए थे।

आयोजन

लखनऊ समेत तीन स्थानों में होंगे मैच

दूसरे संस्करण में न्यूजीलैंड के अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी टीमों से हिस्सा लेंगे। इस बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन लखनऊ, इंदौर और जोधपुर में किया जाएगा। बता दें पहला संस्करण 5 मार्च से 21 मार्च 2021 तक रायपुर में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम कोरोना के चलते लगी यात्रा संबंधी पाबंदी के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई थी।

बयान

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सीरीज अच्छी पहल- गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में कहा, "क्रिकेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज एक बहुत अच्छी पहल है। हम चाहते हैं कि इस देश में हर व्यक्ति जागरूक हो और सड़क पर रहते हुए हर नियम और कानून का पालन करे और मेरा विश्वास है कि यह सीरीज अपना लक्ष्य हासिल कर पाएगी।"

इतिहास

इंडिया लेजेंड्स ने जीता था पहला संस्करण

रायपुर में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले संस्करण के फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स को 14 रनों से हराते हुए इंडिया लेजेंड्स ने खिताब अपने नाम किया था। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान उस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने आठ मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 271 रन बनाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में भी दिलशान ने सर्वाधिक 12 विकेट अपने नाम किए थे।