ऋषभ पंत करेंगे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी, दलीप ट्रॉफी में खेलते आएंगे नजर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है। इससे ठीक पहले भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे।
ऐसी खबरें हैं कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस घरेलू टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे।
ऐसे में वह लम्बे समय के बाद किसी प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिसंबर 2022 के बाद से नहीं खेले हैं पंत
पंत ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था।
इसके बाद भीषण कार दुर्घटना के बाद से वह लम्बे समय तक मैदान से दूर रहे थे।
उन्होंने तब से वनडे और टी-20 प्रारूप में तो वापसी कर ली है, लेकिन टेस्ट प्रारूप नहीं खेला है।
क्रिकइंफो के मुताबिक, वह 5 सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी के जरिए लाल गेंद की क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
आंकड़े
पंत ने खेले हैं 57 प्रथम श्रेणी मैच
पंत ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 43 मैच खेले हैं, जिसमें 43.67 की औसत से 2,271 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने नाबाद 159 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।
अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 57 मैच खेले हैं, जिसमें 48.50 की औसत से 4,123 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।
विकेटकीपर
पंत के साथ-साथ राहुल और ईशान भी दलीप ट्रॉफी में लेंगे हिस्सा
पंत के साथ-साथ केएल राहुल और ईशान किशन भी दलीप ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे।
पिछले रणजी ट्रॉफी के संस्करण में किशन नहीं खेले थे। वह बोर्ड के कहने के बावजूद नहीं खेले थे, जिसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में उनके पास राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए अच्छा मौका होगा।
राहुल ने चोट के चलते पिछले कुछ टेस्ट नहीं खेले थे। उन्होंने जनवरी 2024 में अपना पिछला टेस्ट खेला था।
दलीप ट्रॉफी
4 टीमों के बीच खेला जाएगा दलीप ट्रॉफी का अगला संस्करण
दलीप ट्रॉफी का आगामी संस्करण जोनल फॉर्मेट में नहीं खेला जाएगा।
चयन समिति इस टूर्नामेंट में इंडिया-A, इंडिया-B, इंडिया-C और इंडिया-D के रूप में 4 टीमें चुनेंगी।
पिछले सीजन में यह प्रतियोगिता वेस्ट जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन, नॉर्थ जोन, नॉर्थ ईस्ट जोन और ईस्ट जोन की टीमों के बीच खेली गई थी।
दलीप ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में साउथ जोन ने वेस्ट जोन को 75 रन से हराते हुए खिताब जीता था।