
ऋषभ पंत चौथे टेस्ट में नहीं होंगे विकेटकीपर, चोट के बावजूद करेंगे बल्लेबाजी
क्या है खबर?
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत अब इस मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल बाकी मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि, चोट के बावजूद पंत दूसरे दिन टीम के साथ मैदान पर लौटे और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। टीम प्रबंधन ने साफ किया है कि पंत की भूमिका अब केवल बल्लेबाज के तौर पर होगी, जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी।
चोट
6 हफ्ते टीम से बाहर हो सकते हैं पंत
पंत ने पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की थी, लेकिन वह चूक गए थे। गेंद अंदरूनी किनारे से लगकर सीधे उनके दाहिने पैर की उंगली पर लगी, जिससे उन्हें फ्रैक्चर हो गया। स्कैन रिपोर्ट में टूटी हुई उंगली की पुष्टि हुई है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंत कम से कम 6 हफ्ते भारतीय टीम से बाहर हो सकते हैं। इस खिलाड़ी की जगह ईशान किशन टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
ईशान
ये खिलाड़ी भी हुए हैं चोटिल
पंत अब 5वां और अंतिम टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेला जाएगा। इसी कारण चयन समिति ने उनकी जगह किशन को मौका दे सकती है। किशन हाल के दिनों में काउंटी क्रिकेट में खेलते दिखे थे। भारतीय टीम पहले ही चोटों से जूझ रही है। नितीश रेड्डी घुटने की चोट के चलते सीरीज से बाहर हैं। आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी चोटिल हो कर चौथा टेस्ट नहीं खेल पाए हैं।