
ऋषभ पंत ने शेयर की गर्लफ्रैंड के साथ फोटो, लिखा- 'तुम्हारे कारण ही मैं खुश हूं'
क्या है खबर?
भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के लिए ये साल बेदर शानदार रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ियां लगाने वाले पंत ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
टेस्ट सीरीज़ खत्म होने के बाद पंत एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक खूबसूरत लड़की के साथ नज़र आ रहे हैं।
पोस्ट
ऋषभ पंत ने गर्लफ्रैंड ईशा के लिए लिखा रोमांटिक पोस्ट
ऋषभ पंत ने जिस लड़की के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की है, वह कोई और नहीं बल्कि उनकी गर्फ्रैंड ईशा नेगी हैं।
फोटो शेयर करते हुए पंत ने लिखा- 'मैं बस तुम्हें खुश रखना चाहता हूं क्योंकि तुम्हारी वजह से ही मैं बहुत खुश हूं।'
आपको बता दें कि ईशा इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं। ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टग्राम पर उनकी तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह काफी ग्लैमरस लाइफ जीती हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
ऋषभ पंत का पोस्ट
बयान
ईशा नेगी ने दिया पंत को जवाब
ईशा नेगी ने भी वही फोटो अपने इंस्टग्राम पर डाली थी। ईशा ने तस्वीर को शेयर किया और लिखा- 'माय मैन, जान से प्यारा, मेरा खास दोस्त और मेरा प्यार।' खुद पंत ने इस फोटो पर 'आई लव यू' लिखकर कमेंट किया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
ईशा का पोस्ट
करियर
ऋषभ पंत के करियर पर एक नज़र
ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत भारत के लिए अब तक 9 टेस्ट खेल चुके हैं। जिसमें उनके नाम 2 शतक और 2 अर्धशतक हैं।
वहीं पंत 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 157 रन हैं।
पंत फिलहाल वनडे में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन चीफ सेलेक्टर प्रसाद के मुताबिक वह 2019 विश्व कप प्लान का हिस्सा ज़रूर हैं। इससे पहले पंत IPL में दिल्ली के लिए एक्शन में नज़र आएंगे।