Page Loader
ऋषभ पंत तेजी से हो रहे ठीक, विकेटकीपर ने साझा किया वीडियो 
वापसी के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे ऋषभ पंत (तस्वीर: X/@RishabhPant17)

ऋषभ पंत तेजी से हो रहे ठीक, विकेटकीपर ने साझा किया वीडियो 

Aug 28, 2023
03:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल के अंत में हुई सड़क दुर्घटना के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। वह टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 15 अगस्त को मैच खेलते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो साझा किया है। इसमें पंत साइकलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ग्रिप, ट्विस्ट, पैडल। केवल अच्छे वाइब्स।'

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा है पंत का प्रदर्शन

पंत ने 33 टेस्ट की 56 पारियों में 43.67 की औसत और 73.63 की स्ट्राइक रेट से 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे की 26 पारियों में 865 रन जड़े हैं। इस दौरान उनकी औसत 34.60 की और स्ट्राइक रेट 106.65 की रही है। 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 56 पारियों में पंत ने 3 अर्धशतक की बदौलत 987 रन बनाए हैं। पंत की रिकवरी सही हो रही है, लेकिन उनका आगामी विश्व कप खेलना बहुत मुश्किल है।

ट्विटर पोस्ट

तेजी से रिकवर हो रहे ऋषभ पंत