चोटिल शिखर धवन के कवर के तौर पर इंग्लैंड रवाना होगा ये खिलाड़ी
भारत ने विश्व कप 2019 की शुरुआत शानदार तरीके से की है और उन्होंने अपने पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की है। भारतीय टीम के लिए पहले मैच में रोहित शर्मा तो वहीं दूसरे मैच में शिखर धवन ने शतक जड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है। शिखर धवन अंगूठे में चोट के कारण 21 दिनों के लिए बाहर हो गए हैं और अब उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा हो गई है।
धवन की जगह लेंगे पंत
भले ही धवन 21 दिनों के लिए बाहर हो चुके हैं, लेकिन वह टीम के साथ इंग्लैंड में ही बने रहेंगे। हालांकि, टीम को उनके कवर के तौर पर एक खिलाड़ी की जरूरत है और वह खिलाड़ी कौन होगा इस बात पर अटकलों का बाजार कल से ही गर्म था। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक रिषभ पंत इंग्लैंड जाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और वह धवन के कवर के तौर पर टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में फील्डिंग करने नहीं आए थे धवन
धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में तेज़ गेंदबाज़ नाथन कुल्टर नाइल की उछाल लेती हुई गेंद पर चोटिल हो गए थे। हालांकि, वह दर्द के बावजूद बल्लेबाज़ी करते रहे थे, लेकिन दूसरी पारी में वह फील्डिंग करने मैदान पर नहीं आए थे। धवन की जगह पूरे मैच में रविंद्र जडेजा ने फील्डिंग की थी। मैच के बाद धवन की सिटी स्कैन कराया गया, जिसमें उनके अंगूठे के फ्रेक्चर होने की खबर है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन ने खेली थी मैच विनिंग पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन ने 16 चौको की मदद से 109 गेंदो में 117 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। विश्वकप में यह धवन का तीसरा शतक था। इससे पहले धवन ने 2015 विश्व कप में दो शतक लगाए थे। इंग्लैंड कंडीशंस भी धवन को काफी सूट करती है, वनडे में धवन इंग्लैंड में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। धवन विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजय जडेजा के बाद शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं।
फिलहाल टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे पंत
पंत भले ही इंग्लैंड पहुंच जाएं, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा सकेगा। पंत टीम में तभी शामिल हो सकते हैं जब धवन पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो जाएं। यदि धवन टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो फिर पंत को नंबर-4 पर मौका दिया जा सकता है और केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कराया जा सकता है। हालांकि, धवन को इंग्लैंड रोका जाना दर्शाता है कि वह जल्द ही फिट हो जाएंगे।
दिग्गज क्रिकेटर्स ने कहा था पंत को मिलनी चाहिए थी जगह
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर का मानना था कि पंत को विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में शामिल करना चाहिए था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विश्व कप में पंत को शामिल न करना भारत की मूर्खता कहा था। मोहम्मद कैफ, आरपी सिंह और आकाश चोपड़ा भी पंत को विश्व कप टीम में देखना चाहते थे। शेन वॉर्न भी पंत को विश्व कप टीम में देखना चाहते थे।