#BirthdaySpecial: ICC के चार खिताब जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं रिकी पोंटिंग, जन्मदिन पर जानें रिकॉर्ड
विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज़ों व कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। 17 साल ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पोंटिंग ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई ऐसे कारनामे किए, जिसके सपने हर क्रिकेटर देखता होगा। 1995 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले पोंटिंग दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिनके नाम ICC टूर्नामेंट के चार खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। पोंटिंग के जन्मदिन पर जानिए उनके शानदार रिकॉर्ड।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं रिकी पोंटिंग
पोंटिग के नाम टेस्ट में 41 शतक हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में वह सचिन तेंदुलकर (51) और जैक कैलिस (45) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। वनडे में पोंटिंग ने 30 शतक लगाए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह सचिन तेंदुलकर (49) और विराट कोहली (43) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पोंटिंग टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं पोंटिंग
टेस्ट क्रिकेट में पोंटिंग के नाम 13,378 रन हैं। टेस्ट में पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में पोंटिंग के नाम 13,589 रन हैं। वनडे में भी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। टेस्ट में पोंटिंग विश्व के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। वहीं वनडे में पोंटिंग विश्व के तीसरे सबसे ज्यादा रन बानने वाले बल्लेबाज़ हैं।
टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान हैं रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 48 टेस्ट जीते हैं। वहीं पोंटिंग की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 164 वनडे मैच जीते हैं। टेस्ट और वनडे दोनों में पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान हैं।
वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं रिकी पोंटिंग
वनडे में बतौर कप्तान पोंटिंग ने 230 मैचों में 8,497 रन बनाए हैं। पोंटिंग बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। वहीं टेस्ट में पोंटिंग बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (6,542) रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। साथ ही वनडे में बतौर कप्तान पोंटिंग सबसे ज्यादा (22) शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। वनडे में सबसे ज्यादा (230) मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी पोंटिंग के नाम है।
वनडे में सभी टेस्ट नेशंस के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ थे पोंटिंग
पोंटिंग वनडे में सभी टेस्ट नेशंस के खिलाफ शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ थे। हालांकि, उस वक्त अफगानिस्तान और आयरलैंड को टेस्ट स्टेटस नहीं मिला था। साथ ही पोंटिंग सबसे ज्यादा (46) वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा (29) मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी पोंटिंग के ही नाम है। मेजर नेशंस में पोंटिंग टी-20 इंटरनेशनल के डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा (98) रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं।
मैच देखने आई लड़की को दिल दे बैठे थे पोंटिंग
19 दिसंबर, 1974 को जन्में रिकी पोंटिंग मेलबर्न स्टेडियम में मैच देखने आई एक लड़की को दिल दे बैठे थे। दरअसल, मेलबर्न में जब पोंटिंग मैच खेल रहे थे तब रियाना जेनीफर नाम की लड़की अपने भाई के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंची थी। पोंटिंग रियाना को देखते ही उन्हें दिल दे बैठ थे। इसके बाद पोंटिंग ने 2002 में रियाना से ही शादी की। आज पोंटिग और रियाने की दो बेटी और एक बेटा है।
रिकी पोंटिंग का इंटरनेशनल करियर
पोंटिंग के नाम टेस्ट क्रिकेट के 168 मैचों में 51.85 की औसत से 13,378 रन हैं। टेस्ट में पोंटिंग के नाम 41 शतक और 62 अर्धशतक हैं। वनडे क्रिकेट के 375 मैचों में पोंटिंग के नाम 42.03 की औसत से 13,704 रन हैं। वनडे में पोंटिंग ने 30 शतक और 82 अर्धशतक लगाए हैं। 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में पोंटिंग के नाम 401 रन हैं। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पोंटिंग के नाम 82 शतकों के साथ 24,150 रन हैं।