रिकी पोंटिंग की कमेंट्री के दौरान तबियत बिगड़ी, अस्पताल ले जाया गया
क्या है खबर?
ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया है। वह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में कमेंट्री कर रहे थे।
डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, पोंटिंग के सहयोगियों ने कहा है कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन दिल में कोई परेशानी के कारण वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
रिपोर्ट्स
लंच के दौरान ले जाया गया अस्पताल
पोंटिंग को पहले टेस्ट के तीसरे दिन दोपहर के भोजनकाल के आसपास पर्थ के अस्पताल में ले जाया गया और इसके बाद वह मैच के आखिरी सत्र में कमेंट्री नहीं कर सके थे।
चैनल 7 के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि पोंटिंग अस्वस्थ हैं और आज के शेष कवरेज के लिए कमेंट्री नहीं करेंगे।
हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक पोंटिंग की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी
इसी साल हर्ट अटैक के चलते शेन वॉर्न की हुई थी मौत
इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न की मार्च में अचानक दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी।
इससे पहले 2020 में स्ट्रोक के कारण डीन जोन्स की मौत हो गई थी।
वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी दिल की बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।
ऐसे में पूर्व क्रिकेटरों के दिल से जुड़ी बीमारी की खबरें ज्यादा सामने आ रही है।
अंतरराष्ट्रीय करियर
शानदार रहा है पोंटिंग का अंतरराष्ट्रीय करियर
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पोंटिंग का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा है। लगभग 15 साल लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 560 मैचों में 45.95 के जबरदस्त औसत से 27,483 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 71 शतक भी लगाए हैं।
पोंटिंग ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों में 13,000 से अधिक रन बनाए हैं।
उनका टी-20 करियर छोटा रहा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से उन्होंने 17 टी-20 मैचों में उन्होंने 401 रन बनाए हैं।
कप्तानी
सफल कप्तान रहे हैं रिकी पोंटिंग
पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 230 वनडे मैचों में से 165 मैचों में जीत दर्ज की है। वह सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाले और सर्वाधिक जीत प्रतिशत (76.14) वाले कप्तान हैं।
वहीं उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 48 टेस्ट जीते हैं। पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान हैं।
उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार (2003 और 2007) वनडे विश्व कप जीता है। ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान (क्लाइव लॉयड के अलावा) हैं।