रिकी पोंटिंग ने चुनी इस दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन, विराट कोहली को बनाया कप्तान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग ने सोमवार को इस दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम चुनी। पोंटिंग ने इस दशक की अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में विराट कोहली को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी। पोंटिंग ने अपनी टीम में इंग्लैंड के चार और ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को चुना। वहीं कोहली अकेले भारतीय रहे। बता दें कि इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस दशक की अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में कोहली को कप्तान बनाया था।
पोंटिंग की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों को मिली जगह
इस दशक की पोंटिंग की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में इंग्लैंड के एलिस्टर कुक, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को जगह मिली। एंडरसन ने इस दशक में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। वहीं ब्रॉड ने भी इस दशक में शानदार प्रदर्शन किया है। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया से डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और नाथन ल्योन को अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं पोंटिंग ने केन विलियमसन, कुमार संगाकारा और डेल स्टेन को भी अपनी टीम में जगह दी है।
रिकी पोंटिंग ने चुनी इस दशक की अपनी टेस्ट टीम
रिकी पोंटिंग ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''हर कोई दशक की अपनी टीम चुन रहा है, तो मैंने सोचा कि मुझे भी इस खेल में शामिल होना चाहिए। उन्होंने आगे लिखा, ''पिछले दशक की मेरी टेस्ट टीम इस तरह से है- डेविड वार्नर, एलिस्टेयर कुक, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली (कप्तान), कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, नाथन ल्योन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
एलिस्टर कुक ने इस दशक में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
इस दशक में सबसे ज्यादा टेस्ट रन एलिस्टर कुक ने बनाए हैं। पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले कुक के नाम इस दशक के 111 टेस्ट में 8,818 रन हैं। स्टीव स्मिथ ने इस दशक के 72 टेस्ट में 62.84 की औसत से 7,164 रन बनाए हैं। वहीं किंग कोहली के नाम इस दशक के 83 टेस्ट में 7,202 रन हैं। पोंटिंग ने इस दशक में 7,359 रन बनाने वाले जो रूट को अपनी टीम में नहीं चुना।
जेम्स एंडरसन ने इस दशक में लिए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
इश दशक में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने लिए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड हैं। एंडरसन के नाम जहां इस दशक के 106 टेस्ट में 429 विकेट हैं, वहीं ब्रॉड ने इस दशक के 111 टेस्ट में 403 विकेट लिए हैं। इस दशक में सिर्फ यह दोनों गेंदबाज़ ही 400 से ज्यादा विकेट ले सके हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद नाथन ल्योन ने 380 विकेट झटके हैं।