WTC फाइनल: रिकी पोंटिंग ने चुनी संयुक्त प्लेइंग इलेवन, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए कई भारतीय खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत की संयुक्त टेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनी है।
उन्होंने रोहित शर्मा को इस टीम की कमान सौंपी है, वहीं एलेक्स कैरी विकेटकीपर चुना है।
प्लेइंग 11
रोहित और उस्मान को चुना सलामी बल्लेबाज
पोंटिंग ने रोहित शर्मा और उस्मान ख्वाजा को बतौर ओपनर अपनी टीम में शामिल किया है।
वहीं मिडिल ऑर्डर में नंबर 3 पर मार्नस लाबुशेन और चौथे स्थान के लिए उन्होंने विराट कोहली को चुना है।
5वें नंबर पर स्टीव स्मिथ, छठे पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और 7वें स्थान के लिए विकेटकीपर एलेक्स कैरी को चुना गया है।
गेंदबाजी की जिम्मेदारी पोंटिंग ने पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और मोहम्मद शमी को सौंपी है।