विमेंस प्रीमियर लीग: रेणुका सिंह के परिवार ने इस अंदाज में मनाई खुशियां, देखें वीडियो
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी ने कई परिवारों को खुश होने का मौका दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के परिवार ने भी उनके 1.50 करोड़ रूपये में बिकने की खुशी शानदार तरीके से बनाई है। रेणुका की मां ने कुछ महिलाओं को लड्डू खिलाते हुए खुशी का इजहार किया। इस दौरान महिलाओं ने उनका भी मुंह मीठा कराया और उन्हें बधाई दी।
RCB के लिए खेलती दिखेंगी रेणुका
अब तक खेले 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रेणुका ने 26.62 की औसत के साथ 24 विकेट हासिल किए हैं। 10 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह अब तक दो बार पारी में चार विकेट ले चुकी हैं। रेणुका को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा है और इस टीम में स्मृति मंधाना, एलिस पेरी तथा ऋचा घोष जैसी क्रिकेटर्स भी मौजूद हैं।