Page Loader
भारत का इंग्लैंड दौरा: इंग्लैंड में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रविंद्र जडेजा

भारत का इंग्लैंड दौरा: इंग्लैंड में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रविंद्र जडेजा

लेखन Neeraj Pandey
May 30, 2021
08:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम 03 जून को टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंचने वाली है। टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से शुरु होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भी उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो जडेजा इंग्लैंड में बना सकते हैं।

प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन

2012 में शानदार प्रदर्शन के बाद से जडेजा लगातार भारतीय टीम में मुख्य ऑलराउंडर के तौर पर बने हुए हैं। अब तक जडेजा ने 51 टेस्ट में 24.32 की औसत के साथ 220 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने नौ बार पारी में पांच या उससे अधिक और एक बार मैच में 10 विकेट लिया है। बल्ले से उन्होंने 1,954 रन बनाए हैं जिसमें 15 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

विकेट

श्रीनाथ से आगे निकल सकते हैं जडेजा

वर्तमान समय में जडेजा भारत के लिए 10वें सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। टेस्ट विकेट के मामले में वह अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), आर अश्विन (409), जहीर खान (311), इशांत शर्मा (303), बिशन बेदी (266), बीएस चंद्रशेखर (242) और जवागल श्रीनाथ (236) से पीछे हैं। इस दौरे पर वह श्रीनाथ को पीछे छोड़ सकते हैं। वह पीटर सिडल (221), वर्नोन फिलेंडर (224) और एंड्रयू फ्लिंटॉफ (226) से भी आगे निकल सकते हैं।

डबल

200 विकेट और 2,000 रनों का डबल पूरा कर सकते हैं जडेजा

अपने अगले टेस्ट में जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट और 2,000 रनों का डबल पूरा कर सकते हैं। अब तक 220 विकेट ले चुके जडेजा को 2,000 रन पूरे करने के लिए केवल 46 रनों की जरूरत है। यदि वह 2,000 रन पूरा कर लेंगे तो ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे। अश्विन ने 2017 में यह डबल पूरा किया था और ऐसा करने वाले आखिरी भारतीय थे।

1,000 टेस्ट रन

विदेश में 1,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं जडेजा

जडेजा ने अब तक विदेश में खेले 18 टेस्ट में 32.44 की औसत के साथ 63 विकेट लिए हैं। आने वाले दौरे पर वह सुभाष गुप्ते (65), वेंकटेश प्रसाद (69), मनोज प्रभाकर (73) और इरफान पठान (73) को पीछे छोड़ सकते हैं। इसके अलावा जडेजा विदेश में अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे करने के भी करीब हैं। वर्तमान समय में वह विदेश में 32.52 की औसत के साथ 748 रन बना चुके हैं।