क्या कोहली से आगे निकल पाएंगे रोहित? तीसरे टी-20 में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड
क्या है खबर?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज़ का आखिरी टी-20 मैच रविवार, 22 सितंबर को शाम 07:00 बजे से बैंगलुरु में खेला जाएगा।
तीसरे टी-20 में सभी की नज़रें विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर रहेंगी।
दरअसल, कोहली ने दूसरे टी-20 में शानदार अर्धशतक लगाकर रोहित के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। ऐसे में रोहित इस मैच में कोहली को ज़रूर पछाड़ना चाहेंगे।
जानिए तीसरे टी-20 में कौन-कौन से रिकॉर्ड बन या टूट सकते हैं।
जानकारी
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं डेविड मिलर
मिलर के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 49 कैच हैं। ऐसे में वह तीसरे टी-20 में दो कैच पकड़कर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड शोएब मलिक (50) के नाम है।
सबसे ज्यादा रन
क्या कोहली को पीछे छोड़ पाएंगे रोहित?
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है। कोहली के नाम 71 मैचों में 50.85 की औसत से 2,441 रन हैं।
वहीं रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड में कोहली से सिर्फ सात रन ही पीछे हैं। ऐसे में तीसरे टी-20 में रोहित शानदार प्रदर्शन कर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली को पछाड़ना चाहेंगे।
रोहित के नाम 97 मैचों में 32.45 की औसत से 2,434 रन हैं।
जानकारी
इस रिकॉर्ड में रोहित कर सकते हैं कोहली की बराबरी
तीसरे टी-20 में 50 से ज्यादा रन बनाकर रोहित कप्तान कोहली के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा (22) बार 50 से ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। रोहित अभी तक 21 बार टी-20 में 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
रिकॉर्ड
क्विंटन डिकॉक अपने नाम कर सकते हैं ये रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक के नाम 37 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 939 रन हैं। ऐसे में वह तीसरे टी-20 में 61 रन बनाकर 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
इसके साथ ही वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में साउथ अफ्रीका के लिए 1,000 रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
साथ ही वह इस फॉर्मेट में 1,000 रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले और विश्व के 7वें विकेटकीपर बन जाएंगे।
डिस्मिसल्स
इस रिकॉर्ड में संगाकारा को पीछे छोड़ सकते हैं डिकॉक
डिकॉक के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 44 डिस्मिसल्स हैं। ऐसे में वह तीसरे टी-20 में 6 डिस्मिसल्स अपने नाम कर 50 डिस्मिसल्स पूरे कर सकते हैं।
अगर वह ऐसा करते हैं, तो इस फॉर्मेट में 50 डिस्मिसल्स करने वाले डिकॉक छठे विकेटकीपर बन जाएंगे।
साथ ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में कुमार संगाकारा (44 डिस्मिसल्स) को पीछे भी छोड़ सकते हैं। डिकॉक के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 35 कैच और 9 स्टंपिंग हैं।