प्रीमियर लीग 2021-22: इस सीजन ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो
एक दशक से अधिक समय के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोबारा मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते दिखेंगे। 2009 में रियल मैड्रिड के लिए यूनाइटेड छोड़ने वाले रोनाल्डो 12 साल बाद प्रीमियर लीग में वापसी कर रहे हैं। मॉडर्न फुटबॉल में रोनाल्डो को रिकॉर्ड मशीन के नाम से भी जाना जाता है और वह प्रीमियर लीग वापसी पर भी कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं। एक नजर ऐसे रिकॉर्ड्स पर जिन्हें इस प्रीमियर लीग सीजन में रोनाल्डो बना सकते हैं।
ऐसा रहा है रोनाल्डो का यूनाइटेड करियर
स्पोर्टिंग सीपी के साथ करियर शुरु करने वाले रोनाल्डो को सर अलेक्स फर्ग्यूसन यूनाइटेड लेकर आए थे। स्पोर्टिंग के लिए रोनाल्डो ने 31 मैचों में पांच गोल दागे थे। यूनाइटेड आने के बाद रोनाल्डो ने दमदार प्रदर्शन किया और छह सीजन में 292 मैचों में 118 गोल दागे थे। इस दौरान उन्होंने लगातार तीन सीजन प्रीमियर लीग और एक बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता था। रोनाल्डो ने एक बार फीफा क्लब वर्ल्ड कप भी जीता था।
200 प्रीमियर लीग अपिएरेंस और 100 प्रीमियर लीग गोल
एक दशक से अधिक समय के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोबारा मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते दिखेंगे। 2009 में रियल मैड्रिड के लिए यूनाइटेड छोड़ने वाले रोनाल्डो 12 साल बाद प्रीमियर लीग में वापसी कर रहे हैं। रोनाल्डो जिस तेजी के साथ गोल दागते हैं उसके हिसाब से उनके 100 प्रीमियर लीग गोल पूरे करने की उम्मीद है। वह इस सीजन 200 प्रीमियर लीग अपिएरेंस और 100 प्रीमियर लीग गोल का रिकॉर्ड बना सकते हैं।
यूनाइटेड के लिए 100 या उससे अधिक गोल दागने वाले चौथे खिलाड़ी
रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड इतिहास में 100 या उससे अधिक प्रीमियर लीग गोल दागने वाले केवल चौथे खिलाड़ी बन सकते हैं। वेन रूनी (183), रयान गिग्स (109) और पॉल स्कोल्स (107) ने ही अब तक यूनाइटेड के लिए 100 या उससे अधिक गोल दागे हैं। पूर्व रियल मैड्रिड स्टार गोल के मामले में ओले गनर सोल्सकयार (92), एंडी कोल (93) और रुड वान निस्टेलरुई (95) को पीछे छोड़ सकते हैं।
कई प्रीमियर लीग स्टार्स से आगे निकल सकते हैं रोनाल्डो
अब तक केवल 29 खिलाड़ी ही प्रीमियर लीग में 100 या उससे अधिक गोल दाग सके हैं। इस लिस्ट में मोहम्मद सालाह, सादियो माने और रहीम स्टर्लिंग के साथ रोनाल्डो का नाम भी जुड़ सकता है। प्रीमियर लीग गोल्स के मामले में रोनाल्डो के पास पूर्व प्रीमियर लीग खिलाड़ियों फर्नांडो टोरेस (85), ईडन हजार्ड (85), ओलिविए जिरू (90) और दिमितर बर्बातोव (94) को पीछे छोड़ने का मौका है।