
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं रोहित शर्मा
क्या है खबर?
14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज़ के लिए 32 वर्षीय रोहित को आराम दिया गया था।
2019 में सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले रोहित इस साल भी अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश करेंगे।
एक नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित द्वारा बनाए जा सकने वाले रिकॉर्ड्स पर।
#1
रोहित बन सकते हैं दूसरे सबसे तेज 9,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
रोहित ने वनडे क्रिकेट में 49.14 की औसत के साथ 8,944 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में अपने 9,000 रन पूरे करने के लिए रोहित को 56 रनों की जरूरत है।
214 पारी खेल चुके रोहित के पास वनडे में दूसरा सबसे 9,000 रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका है।
वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (236 पारी) को पीछे छोड़ने के लिए तैयार हैं।
विराट कोहली (194 पारी) ने सबसे तेज 9,000 वनडे रन बनाए हैं।
#2
दूसरे सबसे तेज 30 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड
रोहित के नाम वनडे में कुल 28 शतक दर्ज हैं। उन्होंने 2019 में सात शतक लगाए थे।
उनकी फॉर्म और इस फॉर्मेट में खेलने के तरीके को लेकर उनसे शतकों की अपेक्षाएं काफी ज़्यादा हैं।
वनडे में सबसे तेज 30 शतक बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली (194 पारी) के नाम है।
रोहित के पास सचिन तेंदुलकर (274 पारी) को पीछे छोड़कर वनडे में दूसरा सबसे तेज 30 शतक लगाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका है।
#3
एक देश के खिलाफ 100 छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित
कोई भी भारतीय बल्लेबाज अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ 100 छक्के नहीं लगा सका है।
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके खिलाफ अब तक 93 छक्के लगा चुके हैं।
सात छक्के और लगाने के साथ ही रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे।
एक ही देश के खिलाफ 100 छक्के लगाने वाले वह क्रिस गेल (इंग्लैंड के खिलाफ) के बाद दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।
#4
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित
रोहित ने 37 वनडे मैचों में 61.72 की औसत के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,037 रन बनाए हैं।
आने वाली सीरीज़ में वह विवियन रिचर्ड्स (2,178) और डेसमंड हेंस (2,262) जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (3,077) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाए हैं।