IPL 2020: DC बनाम KXIP मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) आमने-सामने होंगे। मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 20 सितंबर को खेला जाना है। दोनो ही टीमें जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना चाहेंगी। इस मैच में कुछ रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं। एक नजर ऐसे ही रिकॉर्ड्स पर जो DC बनाम KXIP मैच में बन सकते हैं।
दोनो टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
KXIP और DC के बीच IPL में अब तक 24 मैच खेले गए हैं। KXIP ने 14 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं DC को 10 मैचों में जीत नसीब हुई है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े
2016 से अब तक दुबई में खेले गए 66 में से 42 मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। दुबई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 में से तीन गेंदबाज स्पिनर्स हैं। इस मैदान पर UAE में सबसे अधिक चार बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बना है। जनवरी 2016 से अब तक दुबई में बाउंड्री का प्रतिशत 56.7 और प्रति 6.7 गेंद पर बाउंड्री आई है।
मिश्रा और धवन बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर अमित मिश्रा ने IPL में 157 विकेट लिए हैं और उसमें से 97 विकेट उन्होंने दिल्ली के लिए झटके हैं। तीन विकेट लेकर वह दिल्ली के लिए अपने 100 विकेट पूरे कर सकते है और ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं। शिखर धवन ने दिल्ली के लिए 861 रन बनाए हैं और 139 रन बनाकर अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
मैच में बन सकने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
गौतम गंभीर ने 25 मैचों में दिल्ली की कप्तानी की है। श्रेयस अय्यर (24) सबसे ज्यादा मैचों में DC की कप्तानी के मामले में गंभीर की बराबरी करेंगे। 67 मैचों में 1,977 रन बना चुके राहुल के पास लीग में अपने 2,000 रन पूरे करने का मौका होगा। ऋषभ पंत (94) लीग में अपने 100 छक्के पूरे कर सकते हैं। अय्यर (149) लीग में 150 चौके पूरे कर सकते हैं।