
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: पहले टी-20 में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें शुक्रवार से शुरु हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ में आमने-सामने होंगी।
इस सीरीज़ में पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे पर पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
पहले टी-20 मैच में दोनों देशों के खिलाड़ी कुछ रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे। टी-20 क्रिकेट इतना फटाफट हो गया है कि हर मैच में कुछ न कुछ रिकॉर्ड बनते रहते हैं।
एक नजर पहले टी-20 में बन सकने वाले रिकॉर्डस पर।
मोहम्मद हफीज
2,000 टी-20 रन बनाने वाले दूसरे पाकिस्तानी बन सकते हैं हफीज
अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज के पास टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2,000 रन बनाने वाला दूसरा पाकिस्तानी बनने का मौका होगा।
हफीज ने अब तक 91 मैचों में 1,992 रन बनाए हैं और 2,000 रन पूरे करने के लिए उन्हें केवल आठ रन की जरूरत है।
पाकिस्तान के लिए केवल शोएब मलिक (2,309) ने ही टी-20 इंटरनेशनल में 2,000 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं।
मलिक ने ही पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा 61 टी-20 छक्के भी लगाए हैं।
जानकारी
उमर अकमल को पीछे छोड़ सकते हैं मलिक
टी-20 में पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने आठ अर्धशतक लगाए हैं। सबसे अधिक अर्धशतकों के मामले में वह उमर अकमल (8) को पीछे छोड़ सकते हैं। फिलहाल दोनो संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रिकॉर्ड
ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं शादाब और शाहीन
पाकिस्तान लेग-स्पिनर शादाब खान ने 40 टी-20 में 48 विकेट लिए हैं और 50 विकेट पूरे करने से केवल दो विकेट दूर हैं।
यदि वह ऐसा कर ले जाते हैं तो पाकिस्तान के लिए 50 टी-20 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज होंगे।
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (16) के पास शोएब अख्तर (19), अब्दुल रज्जाक (20) और मोहम्मद शमी (21) जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
इंग्लैंड
इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास होगा ये मौका
ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ने 35 टी-20 में 860 रन बनाए हैं और टेस्ट कप्तान जो रूट (893) को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें केवल 34 रनों की जरूरत होगी।
इसी प्रकार जॉनी बेयरेस्टो ने 37 मैचों में 725 रन बनाए हैं और वह ल्यूक राइट (759) को 35 रन बनाकर पीछे छोड़ सकते हैं।
डेविड मलान (469) भी 58 रन बनाकर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेग कीसवेटर (526) से आगे निकल सकते हैं।