WWE के कुछ शानदार रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ सकते हैं ये रेसलर्स
WWE में आने वाले हर सुपरस्टार का एक ही सपना होता है कि जब वह रेसलिंग को अलविदा कहे तो लोग उसे उसकी महानता के लिए याद करें। द अंडरटेकर की लगातार 21 रेसलमेनिया में जीत हासिल करने के रिकॉर्ड से लेकर कई अन्य रिकॉर्ड कंपनी में बने हैं। कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी हैं जो आने वाले समय में टूट सकते हैं। एक नजर डालते हैं ऐसे ही रिकॉर्ड्स और उन्हें तोड़ सकने वाले रेसलर्स पर।
सबसे ज़्यादा वर्ल्ड टाइटल
रिक फ्लेयर ने WWE में सबसे ज़्यादा 16 वर्ल्ड टाइटल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। 2017 में रॉयल रंबल पर एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप जीतकर जॉन सीना ने फ्लेयर के इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी। सीना इकलौते रेसलर बने थे जो फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बना सके, लेकिन फिलहाल वह हॉलीवुड करियर पर ध्यान दे रहे हैं। हालांकि, उनकी 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीदें काफी ज़्यादा हैं।
सबसे ज़्यादा उम्र वाला WWE चैंपियन
54 साल की उम्र में विंस मैकमैहन ने 1999 में ट्रिपल एच को हराकर सबसे ज़्यादा उम्र वाले WWE चैंपियन बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। फिलहाल द अंडरटेकर के पास विंस के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का काफी बेहतरीन मौका है। अभी भी लोग अंडरटेकर को रिंग में देखना पसंद कर रहे हैं और शायद वह खुद को सबसे ज़्यादा उम्र वाला WWE चैंपियन बना भी लें।
रॉयल रंबल में सबसे ज़्यादा जीत
स्टोन कोल्ड ने अपने बेहतरीन WWE करियर में रॉयल रंबल में सबसे ज़्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 1997, 98 और 2001 रंबल पर जीत हासिल की थी। हल्क होगन, जॉन सीना, ट्रिपल एच, बटिस्टा, शॉन माइकल्स और रैंडी ऑर्टन ने रंबल पर 2-2 मैच जीते हैं। हालांकि, ऑर्टन के पास स्टोन कोल्ड के रिकॉर्ड को तोड़ने का सबसे बेहतरीन मौका है जिसके लिए उन्हें दो जीत की जरूरत है।
रॉयल रंबल में कुल मिलाकर सबसे ज़्यादा एलिमिनेशन
WWE के सबसे दिग्गज रेसलर्स में से एक केन ने रॉयल रंबल में 19 बार उपस्थिति दर्ज कराते हुए रिकॉर्ड 44 लोगों को एलिमिनेट किया है। हालांकि, केन के इस रिकॉर्ड को ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी नजदीकी चुनौती दे रहे हैं। ब्रॉन ने तीन रॉयल रंबल और एक ग्रेटेस्ट रॉयल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और कुल 30 लोगों को एलिमिनेट कर चुके हैं।
सबसे ज़्यादा व्यक्तिगत टैग टीम टाइटल्स
एज़ के नाम सबसे ज़्यादा व्यक्तिगत टैग टीम टाइटल्स जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है जिन्होंने टैग टीम टाइटल को 13 मौकों पर छह अलग-अलग पार्टनर्स के साथ जीता था। उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे करीब वर्तमान स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन कोफी किंग्सटन हैं। पूर्व WWE चैंपियन 10 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं और इसमें से ज़्यादातर मौकों पर उन्होंने इसे द न्यू डे का हिस्सा होते हुए जीता है।