भारत बनाम इंग्लैंड: टी-20 सीरीज में ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं रोहित शर्मा
इंग्लैंड और भारत के बीच 12 मार्च से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसमें रोहित शर्मा से भारतीय टीम अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। भारतीय उपकप्तान रोहित लम्बे समय के बाद टी-20 टीम में वापसी करते हुए नजर आएंगे। बता दें वह ऑस्ट्रेलिया दौरे में टी-20 टीम में शामिल नहीं थे। आगामी टी-20 सीरीज में रोहित कुछ रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
3,000 रनों के आंकड़े को छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने अब तक 108 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 32.62 की औसत से 2,773 रन बनाए हैं। वह इस समय विराट कोहली (2,928) और मार्टिन गप्टिल (2,839) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह 227 रन और बनाते ही टी-20 में 3,000 रनों के आंकड़े को छू लेंगे और ऐसा करने वाले कोहली के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं।
बतौर सलामी बल्लेबाज ये रिकार्ड्स बना सकते हैं रोहित
बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 75 पारियों में 33 की औसत से 2,313 रन बनाए हैं। वह 200 रन और बनाते ही गप्टिल (2,512) को पीछे छोड़ कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा वह 187 रन और बनाते ही बतौर सलामी बल्लेबाज 2,500 रनों के आंकड़े को छू लेंगे और ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
67 रन और बनाते ही गप्टिल को पीछे छोड़ देंगे रोहित
भारत को इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, ऐसे में रोहित (2,773) के पास गप्टिल (2,839) को पीछे छोड़कर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा।
रोहित बना सकते हैं ये अन्य रिकार्ड्स
रोहित शर्मा को टी-20 में 9,000 रन पूरे करने के लिए 26 रनों की और आवश्यकता है। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विराट कोहली के बाद केवल दूसरे भारतीय बन जाएंगे। रोहित ने अब तक 245 चौके लगाए हैं वह 250 चौके लगाने वाले कोहली के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय बन जाएंगे। रोहित ने अब तक 1,998 गेंदों का सामना किया है और वह 2,000 गेंद खेलने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।