जहीर खान के नाम अब तक दर्ज हैं ये बेहतरीन रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान बुधवार (07 अक्टूबर) को 42 साल के हो गए हैं। 14 साल तक भारतीय टीम के लिए खेलने वाले जहीर ने अपने करियर में तमाम उपलब्धियां हासिल की हैं। वह भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं और तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें गेंदबाजी में भारत का सचिन तेंदुलकर मानते हैं। एक नजर डालते हैं जहीर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर।
भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
जहीर ने भारत के लिए खेले 309 मैचों में 610 विकेट हासिल किए हैं और वह देश के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। कपिल देव भारत के लिए 356 मैचों में सबसे अधिक 687 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। 92 टेस्ट में 311 विकेटों के साथ जहीर भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ जहीर ने बनाया अदभुत रिकॉर्ड
जहीर ने अपने करियर में 237 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। मुथैय्या मुरलीधरन (325) और शॉन पोलाक (252) के बाद वह बाएं हाथ के बल्लेबाजों को तीसरे सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं। जहीर ने कुमार संगाकारा, ग्रीम स्मिथ, सनथ जयसूर्या और मैथ्यू हेडन जैसे बल्लेबाजों को 10 से अधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
विश्व कप में जहीर ने लिए भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट
जहीर ने 2003 से लेकर 2011 के बीच तीन बार क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने 23 मैचों में 44 विकेट हासिल किए हैं। वह भारत के लिए क्रिकेट विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जवागल श्रीनाथ ने भी भारत के लिए विश्व कप में 44 विकेट लिए हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए 34 मैच खेले हैं। श्रीनाथ ने 1992 से लेकर 2003 के बीच चार विश्व कप खेला है।
विदेश में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं जहीर
जहीर ने विदेश में खेले 142 मैचों में 323 विकेट लिए हैं। वह विदेश में 300 या उससे अधिक विकेट लेने केवल दूसरे भारतीय और इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने विदेश में 82 वनडे मैचों में 110 विकेट लिए हैं और विदेश में 100 या उससे अधिक वनडे विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। 207 टेस्ट विकेट के साथ जहीर विदेश में दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।