नेमार को दोबारा बार्सिलोना नहीं लाया जाना चाहिए, जानें कारण
दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार फिलहाल PSG में खुश नहीं हैं और उनके बार्सिलोना वापस आने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि, नेमार भले ही कितने अच्छे खिलाड़ी क्यों न हों, लेकिन बार्सिलोना को उन्हें वापस साइन नहीं करना चाहिए। बार्सिलोना के पास एक अच्छी टीम है और उन्हें नेमार जैसे टॉप खिलाड़ी की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ कारण बताएंगे और समझाने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों बार्सिलोना को नेमार की जरूरत नहीं है।
कैश प्लस प्लेयर डील में बहुत महंगे पड़ेंगे नेमार
पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने अगस्त 2017 में नेमार का रिलीज़ क्लॉज देकर उन्हें अपने साथ जोड़ा था। बार्सिलोना किसी भी हालत में नेमार को जाने नहीं देना चाहती थी, लेकिन पेरिस ने €222 मिलियन देकर उन्हें अपने साथ ले लिया था। PSG के मालिक नासेर अल खलीफी नेमार के लिए कम से कम 100 मिलियन यूरो और ओस्माने डेम्बेले या फिर फिलिपे कुटीनियो की मांग कर रहे हैं, जो कि बहुत महंगी डील है।
वाल्वेर्डे की टीम में फिट नहीं होंगे नेमार
बार्सिलोना के मैनेजर अर्नेस्टो वाल्वेर्डे 4-4-2 फॉर्मेशन के साथ खेलना पसंद करते हैं, जिसमें नेमार को फिट कर पाना उनके लिए मुश्किल होगा। नेमार स्टार खिलाड़ी हैं तो उन्हें लगभग हर मैच में उतारना पड़ेगा और ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं है। वाल्वेर्डे 2 स्ट्राइकर के रूप में लियोनल मेसी और लुइस सुआरेज़ के साथ उतरते हैं। 4 मिडफील्डर के तौर पर टीम में इवान रैकिटिच, फिलिपे कुटीनियो, ऑर्थर मेलो और सर्जियो बुस्केट्स रेगुलर खेल रहे हैं।
पेरिस जाते वक्त नेमार ने किया था बुरा बर्ताव
नेमार यह जानते थे कि बार्सिलोना उन्हें जाने नहीं देना चाहता था, लेकिन फिर भी वो अपनी जिद पर अड़े रहे। ब्राज़ीली खिलाड़ी ने टीम के ट्रेनिंग सेशन पर आना बंद कर दिया। हद तो तब हो गई जब नेमार के पेरिस जाने की खबर बार्सिलोना को व्हाट्सऐप के जरिए पता चली। नेमार ने अपने मूव के बारे में क्लब को कुछ नहीं बताया था और कई खिलाड़ियों द्वारा रुकने की अपील करने के बावजूद भी वो चले गए थे।
बार्सिलोना के पास है परफेक्ट टीम
बार्सिलोना ने कुछ बढ़िया खिलाड़ियों को साइन किया है और उनकी टीम में गहराई नजर आ रही है। नेमार की जगह क्लब ने ओस्माने डेम्बेले और फिलिपे कुटीनियो को साइन किया था। पिछले समर बार्सिलोना ने ऑर्थर मेलो, मैल्कम और अर्तुरो विडाल के रूप में बढ़िया मिडफील्डर साइन किए हैं। टीम में पहले से ही सर्जी रॉबर्टो, इवान रैकिटिच और डेनिस सुआरेज़ जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। परफेक्ट टीम होने की वजह से बार्सिलोना को नेमार का पीछा नहीं करना चाहिए।
पिछले दो सीजन से लगातार चोट से जूझ रहे हैं नेमार
नेमार ने 25 फरवरी, 2018 को दाएं पैर की हड्डी फ्रैक्चर कर ली थी और उसके बाद सीजन के बचे मैचों में नहीं खेल सके थे। फीफा विश्व कप में भी नेमार चोटिल हुए थे और संघर्ष कर रहे थे। इस साल जनवरी के अंत में एक बार फिर नेमार चोटिल हो गए और तब से वह PSG के लिए कोई मुकाबला नहीं खेले। कोपा अमेरिका से ठीक पहले नेमार एक बार फिर चोटिल हो गए।