इन कारणों की वजह से 'हाई-फ्लाइंग' मैनचेस्टर सिटी इस सीजन जीत सकती है चैंपियन्स लीग खिताब
चैंपियन्स लीग के राउंड ऑफ 16 के पहले लेग के मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले लेग में मैनचेस्टर सिटी ने शाल्के को रोमांचक मुकाबले 3-2 से हराया था। सिटी पिछले सीजन प्रीमियर लीग चैंपियन थी और इस सीजन उनके और लिवरपूल में लगभग बराबरी का टक्कर चल रहा है। जानें वो बातें जिनकी वजह से पिछले सीजन चैंपियन्स लीग क्वार्टर फाइनल में बाहर होने वाली सिटी, इस सीजन चैंपियन्स लीग जीत सकती है।
शानदार अटैकिंग फुटबॉल खेल रही है सिटी
सिटी के पास लेरॉय साने और रहीम स्टर्लिंग जैसे तेज खिलाड़ी हैं जिनके पास गजब की स्किल और बेहतरीन फिनिशिंग क्षमता भी है। सर्जियो अगुएरो के बारे में तो जो भी कहा जाए वो कम है। अगुएरो इस सीजन चैंपियन्स लीग में सात अवे गोल दाग चुके हैं। कोच पेप गार्डियोला की टीम हाइ प्रेसिंग गेम खेलती है और काउंटर अटैक पर उन्हें रोक पाना किसी भी टीम के लिए बेहद मुश्किल साबित हो सकता है।
मिडफील्ड में भी है काफी दम
केविन डी ब्रूयना, डेविड सिल्वा, बर्नाडो सिल्वा और फर्नांडीनियो जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में सिटी की मिडफील्ड काफी सुसज्जित है। इनके अलावा इके गुंडोवान भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। डी ब्रूयना के लॉन्ग रेंज शॉट्स और उनकी बेहतरीन पासिंग सिटी के लिए बेहद कारगर साबित होती है। फर्नांडीनियो डिफेंसिव मिडफील्डर के तौर पर बेहतरीन काम कर रहे हैं और विपक्षी टीम के अटैक को तोड़ते हैं। डेविड और बर्नाडो सिल्वा दोनों ही गजब के अटैकिंग मिडफील्डर हैं।
किसी भी हालत में हार नहीं मानने का जुनून
चैंपियन्स लीग के राउंड ऑफ 16 के फर्स्ट लेग में शाल्के के खिलाफ सिटी ने लगातार दो पेनल्टी कंसीड की और 85वें मिनट तक 2-1 से पीछे थे। हालांकि, सिटी हार मानने को तैयार नहीं थी और लेरॉय साने ने फ्री-किक पर जो अदभुत गोल लगाया, उससे टीम का मनोबल साफ तौर पर बढ़ता है। इंजरी टाइम में स्टर्लिंग ने गोल दागते हुए उन्हें जीत दिला दी, जो दिखाता है कि यह टीम हार मानने वालों में से नहीं है।
अपनी टैक्टिस से किसी भी टीम को धो सकते हैं गार्डियोला
गार्डियोला पजेशन गेम खेलते हैं और लगातार विपक्षी टीम को काउंटर करते रहते हैं। गार्डियोला की टीम में गोलकीपर के लॉन्ग किक का काफी ज़्यादा महत्व है। उनकी टीम लगातार गेंद को अपने कब्जे में रखती है और सभी खिलाड़ी चढ़कर खेलते हैं ताकि विपक्षी टीम को मैदान में खाली जगह नहीं मिल सके। गार्डियोला की टैक्टिस की सबसे बड़ी ताकत है कि वह गेम को इतना फास्ट बना देते हैं कि विपक्षी के पास सोचने का समय नहीं बचता।