#DCvSRH: सनराइजर्स के खिलाफ इन मुख्य कारणों की वजह से हारी दिल्ली
बीती रात दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी। दिल्ली की इस सीजन यह तीसरी हार थी। सीजन के पहले मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ 200 से ज़्यादा का स्कोर खड़ा किया था और जीत के साथ शुरुआत की थी। कोलकाता नाइट राइर्स के खिलाफ सुपर ओवर में जीत हासिल करने के बावजूद दिल्ली को तीन मुकाबले हारने पड़े हैं। जानें, सनराइजर्स के खिलाफ दिल्ली की हार के मुख्य कारण।
लगातार धवन का संघर्ष करना
धवन ने इस सीजन पांच मैचों में 152 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट मात्र 116 का है। वह इस सीजन केवल एक अर्धशतक लगा सके हैं। बीती रात भी धवन 14 गेंदों में 12 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए थे। एक बार फिर दिल्ली को ओपनिंग बल्लेबाज अच्छी साझेदारी नहीं दिला सके। यदि दिल्ली को जीत की राह पर लौटना है तो उसके लिए धवन को शानदार शुरुआत देनी होगी।
बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़
सनराइजर्स के खिलाफ दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम की बल्लेबाजी में काफी छेड़छाड़ की थी। रिषभ पंत को चौथे और राहुल तेवतिया को पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा गया तो वहीं कॉलिन इंग्राम को छठे नंबर पर उतरने का मौका मिला। यदि इंग्राम को चौथे नंबर पर भेजा गया होता तो दिल्ली को स्थिरता मिलती और अंत में फिर वे खुलकर बल्लेबाजी भी कर सकते थे जिससे एक अच्छा स्कोर बन सकता था।
अय्यर की कप्तानी में अनुभवहीनता
दिल्ली ने पिछले ही साल श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया था और इस सीजन भी उन्हें ही कप्तान बनाए रखने का निर्णय लिया। कई मौकों पर देखा गया है कि श्रेयस के पास अनुभव नहीं है। कल की ही बात करें तो शुरुआती ओवर्स में ही उन्होंने रीव्यू गंवा दिया। कगीसो रबाडा को काफी देर से गेंदबाजी पर लाया गया तो वहीं राहुल तेवतिया का भी कायदे से उपयोग नहीं कर सके।