इन कारणों की वजह से इस सीजन भी चैंपियन्स लीग नहीं जीत सकती है बार्सिलोना
2014-15 सीजन में आखिरी बार चैंपियन्स लीग जीतने वाली बार्सिलोना इस सीजन अपने सूखे को खत्म करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। लियोनल मेसी एंड कंपनी फिलहाल राउंड ऑफ 16 के सेकेंड लेग में ल्यॉन का सामना करेगी, जिसका फर्स्ट लेग गोलरहित ड्रॉ था। हालांकि, हालिया प्रदर्शन और बार्सिलोना की पूरी टीम को देखें तो इस बार भी उनका सपना पूरा होते नहीं दिख रहा है। जानें वो कारण जिनकी वजह से चैंपियन्स लीग नहीं जीत सकती है बार्सिलोना।
लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं सुआरेज़
लुइस सुआरेज़ ने भले ही इस सीजन 24 ला-लीगा मुकाबलों मेे 17 गोल दागे हैं, लेकिन चैंपियन्स लीग में वह पूरी तरह बेअसर रहे हैं। इस सीजन चैंपियन्स लीग में पांच मुकाबले खेल चुके सुआरेज़ एक भी गोल नहीं दाग सके हैं। इसके अलावा सुआरेज़ लगातर संघर्ष कर रहे हैं। सुआरेज़ न तो सही रन लगा पा रहे हैं और न ही गेंद को सही तरीके से कंट्रोल कर पा रहे हैं। वह लगातार पज़ेशन गंवा रहे हैं।
मेसी पर काफी ज़्यादा निर्भर है टीम
लियोनल मेसी जैसे खिलाड़ी पर किसी भी टीम का निर्भर रहना गलत नहीं है, लेकिन कभी-कभी ज़्यादा निर्भरता भारी पड़ जाती है। ला-लीगा में मेसी इस सीजन 23 मैचों में 25 गोल और 11 असिस्ट कर चुके हैं और इसके अलावा चैंपियन्स लीग में भी वह पांच मैचों में छह गोल दाग चुके हैं। बार्सिलोना गोल करने के मामले में पूरी तरह से मेसी पर निर्भर रहती है जो उन्हें नॉकआउट स्टेज में काफी भारी पड़ सकता है।
फील्ड पर प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं कुटीनियो
फिलिपे कुटीनियो को बार्सिलोना ने अपने सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदा था, लेकिन इस सीजन वह प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं। इस सीजन 23 ला-लीगा मुकाबलों में कुटीनियो ने केवल चार गोल दागे हैं और उनके नाम केवल दो असिस्ट हैं। सेविया के खिलाफ मैच की ही बात करें तो कुटीनियो गेंद पर बेहद कम नजर आए थे और ऐसा लग रहा था कि वह फील्ड पर मौजूद ही नहीं हैं।
टीम के पास परफेक्ट बैकअप नहीं है
ओस्मान डेम्बेले और मेसी के अलावा अटैक में कोई भी खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाया है। बैकअप की बात करें तो टीम के पास मैल्कम और नई साइनिंग केविन-प्रिंस बोआटेंग हैं। मैल्कम को कई मौके मिले हैं, लेकिन वह प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं तो वहीं बोआटेंग को अभी कुछ खास मौके नहीं दिए गए हैं। डिफेंस में सैमुअल उमतिति वापस आ चुके हैं, लेकिन उनके और जेरार्ड पीके के अलावा टीम का डिफेंस कुछ खास प्रभावी नहीं दिखता।